in

प्याज खाने के 25 फायदे हिंदी में | 25 Health Benefits of Onion in Hindi

प्याज खाने के पचीस फायदे जो कर देंगे आपको हैरान

Health Benefits of Onion
Health Benefits of Onion

1. यदि आप गंजेपन से परेशान हैं तो  सिर पर प्याज के रस में शहद मिलाकर लगाने से गंजेपन में राहत मिलती है। ऐसा नियमित करने से काफी हद तक गंजेपन से मुक्ति मिलती है।

2. यदि किसी को फोड़े हो गए हो या गले में गिल्टी हो या किसी और   भाग पर गिल्टी हो गई हो  तो वहां पर घी में भूनकर प्याज लगाने से या प्याज का रस लगाने से राहत मिलती है।

3. पेट में कीड़े होने पर 10 मिलीलीटर प्याज के रस में सेंधा नमक मिलाकर पिलाने से कीड़े की समस्या से मुक्ति मिलती है।

4. यदि छोटे बच्चे के कफ की समस्या से परेशान हैं तो 5 से 10 मिलीलीटर प्याज के रस में 10 ग्राम शक्कर मिलाकर पिलाने से काफी लाभ मिलता है।

5. गर्मियों में नियमित रूप से खाने में कच्चे प्याज का इस्तेमाल करने से लू नहीं लगती।  नियमित कच्चा प्याज खाने से शरीर में गर्मी की समस्या नहीं होती।

6. प्याज को आग में भूनकर उस का रस निकाल लीजिए और उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर पीजिए ऐसा करने से एसिडिटी से होने वाले पेट दर्द में निजात मिलता है।

7. यदि गर्मियों में लगातार बाहर घूमने की वजह से लू लग गई हो तो ऐसे में मरीज को कच्चा प्याज काट कर सुंघा दें,  तुरंत राहत मिलेगी।

8. यदि सिर में लगातार दर्द बने रहने की समस्या से बाल उड़ रहे हैं तो ऐसे में प्याज के रस में नमक और काली मिर्च मिलाकर नियमित रूप से मालिश करें काफी राहत मिलेगी।

9. यदि शरीर में कहीं भी दाद की समस्या हो गई है तो प्याज और नींबू के रस और बीज को पीसकर मिक्सचर  तैयार कर ले और दिन में दो बार लगभग 2 महीने तक लगाएं ऐसा करने से दाद से छुटकारा मिल जाता है।

10. चेहरे पर झाइयां हो जाने पर प्याज के रस में शहद मिलाकर लगाने से झाइयों से निजात मिलता है।

11. यदि पेट में कीड़े हो गए हो तो मरीज को एक चम्मच प्याज का रस लगभग हर 2 घंटे के बाद पिलाने से कीड़ों से मुक्ति मिलती है।

Health Benefits of Onion
Health Benefits of Onion

12. यदि किसी को भूख कम लगती है(अजीर्ण) तो ऐसे में लाल प्याज काट कर उस पर नींबू निचोड़कर मरीज को देने से भूख कम लगने की समस्या से छुटकारा मिलता है।

13. हैजा होने पर रोगी को हर 10 मिनट में प्याज के रस में पुदीने का रस मिलाकर एक चम्मच देने से रोगी को राहत मिलती है।

14. प्याज के रस को शहद में मिलाकर आंखों में लगाने से आंखों की रोशनी तेज होती है।

15. प्याज के रस को पीने से हमारी आंते  और क्रियाशील हो जाती हैं जिसकी वजह से पेट अच्छे से साफ हो जाता है।

16. सांस की तकलीफ , खांसी, गले के दिक्कत जैसी कोई भी परेशानी हो तो ऐसे में प्याज के रस में शहद मिलाकर चाटने से काफी राहत मिलती है।

17. यदि किसी को खून बहने की समस्या है यानी रक्त स्राव की समस्या है तो ऐसे में सफेद प्याज के रस को दिन में दो या तीन बार रोगी को पिलाएं काफी सहायता मिलेगी।

18. प्याज का रोजाना सेवन करने से पुरानी खांसी जुकाम व बुखार जैसी समस्या से निजात मिलता है।

19. आधा कप प्याज का रस, 3 चम्मच चीनी,एक चम्मच घी,  इन सभी को अच्छे से मिला लीजिए और इसे बवासीर के रोगी को पीने के लिए दीजिए ऐसा करने से बवासीर से मुक्ति मिलती है।

20. यदि किसी को विषय में कीड़े मधुमक्खी यह बिच्छू ने काट लिया हो तो उस जगह पर प्याज को पीसकर लेप बनाकर लगाया जाए तो सारा जहर उतर जाता है और ऐसे में यदि रोगी को कच्चे प्याज पर नमक लगाकर खिलाया जाए तो यह काफी फायदेमंद साबित होता है।

21. प्याज के बीज का मोटा हिस्सा काफी फायदेमंद होता है,  यदि प्याज के बीच का हिस्सा निकाल कर उस पर नमक और काली मिर्च छिड़ककर रोगी को खिलाया जाए तो यह गंदी हवा से पैदा हुए बुखार को दूर करने में कारगर साबित होता है।

22. मच्छर के काटने पर यदि मलेरिया हो जाए तो ऐसे में आते प्याज का रस निकालकर उसमें काली मिर्च मिलाकर इस रस का दिन में दो बार सेवन करने से मलेरिया से मुक्ति मिलती है।

23. यदि लगातार बुखार बना हुआ है तो ऐसे में प्याज काट कर पैरों के तलवों के नीचे रात को बांधकर ऊपर से मोजे  पहनाकर रोगी को सुलाएं,  दिन होने तक बुखार उतर जाएगा।

24. यदि कान के अंदर सूजन आ गई हो तो ऐसे में प्याज के रस में अलसी को पका लीजिए अच्छे से पकाने के बाद ठंडा होने पर इस रस की दो से चार बूंदे कान में नियमित रूप से डालिए  ऐसा करने से कान की सूजन खत्म होती है।

25. दांत में लगातार होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए कच्चे प्याज का टुकड़ा दांत के नीचे दबा लीजिए ऐसा करने से दांत में होने वाले दर्द से राहत मिलती है।

Written by Geetanjli Dua