in ,

Lesson of Life Hindi Story | Life Lessons Hindi

Lesson From Life Story

jeevan jeena sikha diya
jeevan jeena sikha diya

Lesson From Life Story

जिस पल सपना को ये महसूस हुआ कि उसके जीवन में गुस्सा, बेचैनी, दुःख , चोट ज़्यादा हो रही है, उसी वक़्त उसने खुद को बदलने का फैसला ले लिया !!

सपना बहुत ही सुलझी हुई लड़की थी लेकिन ज़िंदगी भी उसी के इम्तेहान ज़्यादा लेती है जो सुलझे हुए होते हैं | कम उम्र में शादी हो जाना , जल्दी बच्चे हो जाना, कभी किसी का साथ ना मिलना, उसके जीवन के ऐसे पहलु थे जिनकी वजह से वो बहुत तनावग्रस्त रहने लगी थी |

एक दिन सपना अकेली बैठी हुई थी और सोच रही थी कि उसके जीवन के जो सबसे खूबसूरत पल थे उन्हें उसने ज़िम्मेदारियाँ निभाते निभाते खो दिया | ज़िम्मेदारियाँ कभी ख़त्म नहीं होती और ना ही आप हर किसी को संतुष्ट कर सकते हो, बेहतर है  ज़िम्मेदारियाँ निभाते निभाते खुद के बारे में सोचे |

अब सपना को अपने जीने का मकसद मिल गया था, उसने सिर्फ खुद की संतुष्टि के बारे में सोचना बेहतर

समझा |

वो अब खुश रहने की कोशिश करने लगी थी , धीरे धीरे चीज़ें सुधरने लगी | वो अब सारा समय अपने पति, बच्चों और खुद के साथ बिताने लगी क्यूंकि वो सब ही अब उसके लिए मायने रखता था | उम्र के जिस पड़ाव को वो पीछे छोड़ आयी थी अब वो उस हर पल को जीना चाहती थी, दूसरों को खुश रखने की होड़ से उसने खुद को हटा लिया था |

एक दिन वो अपने पति के साथ एक पार्टी में गयी हुई थी तो वहां उसकी सहेली ने पूछा कि क्या बात है सपना अब तू दिखाई नहीं देती ? कहाँ रहती है ?

सपना ने जवाब दिया कि बस अब थोड़ा समय खुद के साथ बिताने लगी हूं  तो बिजी रहती हूँ |

इतने में उसकी दूसरी सहेली भी वहां आ गयी जो सपना से बात कम उसको ताने ज़्यादा मारती थी |

शिल्पा( सपना की दूसरी सहेली ) ने कहा , क्या बात है, कुछ अध्यात्म के रास्ते पर चल निकली हो क्या ? उसकी बात सुनते ही जैसे सपना को पहले गुस्सा आ जाता था इस बार ऐसा नहीं हुआ |

सपना ने बड़े ही शांत स्वर में कहा कि ” ज़िम्मेदारियों ने आध्यात्मिक बना दिया ” और ये भी सि खा दिया कि जिनको आपकी ज़िंदगी के बारे में कुछ भी नहीं पता होता वो आपकी ज़िंदगी में सही मायने में रूचि रखते हैं जैसे तुम और जो आपके बारे में सब जानते हैं वो आपसे निस्वार्थ प्यार करते हैं जैसे मेरा परिवार !

ज़िम्मेदारियों ने आध्यात्मिक बना दिया !

शिल्पा के क़दमों तले ज़मीन निकल गयी क्यूंकि ये डिपार्टमेंट( टोंट मारने वाला ) उसका था और आज सपना ने उससे वो हथिया लिया था | इससे पहले कि शिल्पा कुछ बोल पाती सपना अपने पति के साथ लम्बी कार में बैठकर मुस्कुराती हुई वहां से चली गयी |

Learning Lesson From Life Story

ये भी सुने : https://www.youtube.com/watch?v=tQU3smKWczA

Written by Geetanjli Dua