in

गाडी के टायर|Emotional Couple Love Story in Hindi

Sad Love Story in Hindi

Sad Love Story in Hindi
Sad Love Story in Hindi

पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही अलग तरह का होता है, जितने खट्टे मीठे एहसास इस रिश्ते से जुड़े होते हैं किसी और रिश्ते में हो ही नहीं सकते I पति पत्नी का रिश्ता टॉम जेरी की तरह होता है, लड़ते भी हैं और एक दुसरे के बिना रह भी नहीं सकते

दोस्तों जीवन में हर रिश्ते का एक time span होता है जिसमे सबसे लम्बा time span पति पत्नी के रिश्ते का होता है जिसे चाह कर भी झुठलाया नहीं जा सकता I माँ बाप के साथ हमारा जो रिश्ता होता है वो जन्म से होता है और शादी तक हम माँ बाप से हर चीज़ के लिए सलाह लेते हैं पर उसके बाद माँ बाप हमें अपने फैसले खुद लेने के लिए बोलते हैं, कहीं न कहीं वे अपने बच्चों को पंख पसार कर आकाश में independent उड़ने की अनुमति दे देते हैं I भाई बहन, भाई भाई का रिश्ता अलग होता है बचपन से एक साथ खेलना, सीक्रेट्स शेयर करना, एक दुसरे को प्रोटेक्ट करना, गाइड करना और बड़े हो जाने के बाद सब अपनी गृहस्थी संभालने में व्यस्त हो जाते हैं I

एक रिश्ता होता है दोस्ती का, जिसमे बहुत सारे बदलाव होते रहते हैं जैसे स्कूल के दोस्तों वाला time span, कॉलेज के दोस्त, ऑफिस के दोस्त, ये time span अलग अलग चीज़ों पर निर्भर करता है जैसे आप किस शहर में रहते हैं , आपके दोस्त ने कौन सा कॉलेज पसंद किया I

अब बारी आती है सबसे अनमोल रिश्ते की जिसका नाम है पति पत्नी का रिश्ता I इसका time span बहुत लम्बा होता है, लगभग आखरी सांस तक या यूँ कहें सात जन्मों तक जिसमे किसी प्रकार के कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं है I भले ही दोनों एक दुसरे से खून के रिश्ते से नहीं बंधे होते पर दोनों जुड़वाँ बच्चों की तरह होते हैं, चोट एक को लगती है तो दर्द दूसरे को होता है, यकीन  नहीं हो रहा न I बताइये अगर घर में पत्नी बीमार हो तो सारे घर की ज़िम्मेदारी किसको निभानी पड़ती है जैसे बच्चों की देखभाल, खाने पीने की ज़िम्मेदारी, घर के बाकी सब काम, जी हाँ पति को superwomen की जगह वो किरदार निभाना पड़ता है I अगर कहीं पति को कुछ हो जाए तो पत्नी किस तरह उसकी देखभाल करती है और अकेले सारी ज़िम्मेदारी अपने सिर उठा लेती है I

दोस्तों जीवन में ये रिश्ता बहुत अनमोल होता है, पति पत्नी गाडी के टायर के सामान होते हैं अगर एक टायर खराब हो तो गाडी नहीं चल सकती I रीता की शादी को दो साल हो चुके थे और कुछ दिन से पति पत्नी के बीच मन मुटाव चल रहा था और बातचीत बंद थी I आज रीता की एनिवर्सरी थी और राहुल ऑफिस जल्दी चला गया था I रीता उदास बैठी थी कि उसकी सहेली का फ़ोन आया और उसने उसे anniversary की बधाई दी, दोस्त होने के नाते उसने फ़ोन पर ही रीता की उदासी भांप ली और बोली क्या बात है अभी तक तुम्हारी सुलह नहीं हुई क्या ? उसने रीता से कहा कि उसे आज के दिन एक नई शुरुआत करनी चाहिए, झगडे हर घर में होते रहते हैं I रीता ने उसकी बात मान ली और अपनी anniversary के लिये केक बनाने की तैयारियों में जुट गयी I शाम तक उसने केक तैयार कर लिया और राहुल के आने से पहले अच्छे से तैयार होकर उसका इंतज़ार करने लगी I

राहुल आया उसने घंटी बजाई, जैसे ही रीता ने दरवाज़ा खोला सामने राहुल फूलों का गुलदस्ता लेकर खड़ा था और बोला happy anniversary माय लव, रीता हैरान रह गयी और उसके गले से लग गयी I रीता ने टेबल पर अपने हाथों से बनाया केक रखा और राहुल को काटने के लिए कहा, तभी रीता का फ़ोन बजा I रीता ने अन्दर जाकर फ़ोन उठाया तो पुलिस स्टेशन से फ़ोन था I उन्होंने बताया कि उन्हें एक लाश मिली है जिसकी पॉकेट से मिले पर्स में उन्हें ये कांटेक्ट नंबर मिला है और ये पर्स उनके पति राहुल का है Iरीता ने पुलिस वाले को धमकाया और कहा कि मेरे पति इस वक़्त मेरे पास हैं और ये कहते ही जैसे ही रीता ने सोफे की तरफ नज़र घुमाई, राहुल वहां नहीं था I रीता का चेहरा पीला पड़ गया, पुलिस वाले ने उसे पुलिस स्टेशन आकर लाश की शिनाख्त करने के लिए कहा I

Couple Love Story in Hindi
Couple Love Story in Hindi

रीता के पैरों के नीचे से ज़मीन निकल चुकी थी, वह निढाल होकर गिर गयी और रोने लगी I उसे याद आने लगा कि किस तरह आत्मा मरने से पहले एक बार अपने soulmate से ज़रूर मिलती है I उसी समय बाथरूम का दरवाज़ा खुला और राहुल अपने बाल टॉवल से पूंछते हुए बहार निकला और बोला मैं तुम्हे बताना भूल गया कि आज मेरा पर्स चोरी हो गया था I राहुल को देख कर रीता रोते हुए उसके पास दौड़कर गयी और उससे लिपटकर रोने लगी और राहुल के लाख पूछने पर भी कुछ न बोल सकी I

दोस्तों पति पत्नी का रिश्ता भगवान का दिया बेशकीमती तोहफा है, इस रिश्ते की कद्र कीजिये और इतना प्यार और सम्मान दीजिये कि जब इन टायरों में से एक भी टायर ख़राब हो तो दूसरा उसे संभाल ले I

Written by Geetanjli Dua