in

परेशानियों का अचार डाल लें | Short Motivational Story in Hindi

Inspirational Story in Hindi Language

Short Motivational Story in Hindi
Short Motivational Story in Hindi

Short Motivational Story in Hindi में पढ़ें ।

लाइफ बहुत सिंपल है इसे काम्प्लेक्स मत बनाइये ।

ज़िन्दगी में बहुत से ऐसे पल आते हैं जब हम खुद को ऐसी सिचुएशन में पाते हैं कि हम से ज्यादा तकलीफ इस पूरी दुनिया में किसी के पास नहीं होगी । अगर आपके घर का पंखा खराब हो जाए और साथ के साथ वाशिंग मशीन भी तो एक दिन तो जैसे तैसे आप झेल लेंगे लेकिन अगले ही दिन आपको लगेगा कि हे भगवान् इतनी तकलीफें एक साथ और ऊपर से अगर उसी दिन गैस भी ख़त्म हो जाए तो भाई हो गया सोने पे सुहागा !!

तो ज़रा खुद को रोकिये और थामिए, एक गिलास ठंडा पानी पीजिये( अरे भाई फ्रिज तो ठीक है भगवान् की दया से ) और सोचिये कि वो लोग जिनके पास ये सारी सुविधाएं नहीं हैं वो तो शायद आपसे ज्यादा सुखी हैं क्यूँकि उन्हें तो इन सब परेशानियों का सामना ही नै करना पड़ेगा न !! जी हाँ आपने सफ़ेद हाथी पाल रखा है तो उसे maintain करने के लिए खर्चा तो होगा ही, इसका मतलब ये कतई नहीं है कि आप ये सारा सामान बेच दें बल्कि इसका मतलब है कि आप इन सब चीज़ों की इतनी आदत न डालें जिससे कभी परेशानी हो ।

Inspirational Story Hindi me
Inspirational Story Hindi me

लाइफ बहुत सिंपल है इसे #complexlife  मत बनाइये, कभी कभी कपडे हाथ से धोने से एक तो कपडे साफ़ अच्छे से होते हैं और दूसरा थोड़ी बहुत हाथों की exercise भी हो जाती है जो वैसे तो हम कभी करते नहीं और अगर पंखा खराब हो गया है और बिजली वाले भैया को टाइम नहीं मिल रहा आने का तो don’t worry आज पास वाली सरला आंटी से मिल आईये बहुत दिनों से आपको बुला रही हैं ।

लाइफ हमें बहुत कुछ सिखाती है और ये हमारी सबसे बड़ी टीचर है, बुरे दिन भी आते हैं और अच्छे दिन भी आते हैं बस आपको देखना है की बुरे दिनों में क्या छोटे छोटे स्टेप्स ले कर आप कूल बने रहते हैं और अच्छे दिनों में कैसे आप खुद को बैलेंस रख कर भगवन का शुक्र अदा करते हैं। जिस तरह हम स्कूल में टीचर से डांट खाते थे पर कुछ अच्छा सीख कर निकले वैसे ही लाइफ में भी अगर हमें कुछ bad experience हों तो घबराएँ नहीं जब इस स्कूल से बाहर निकलेंगे तो निखर कर ही निकलेंगे

!! लाइफ अगर परेशानियां दिए जा रही है तो उनसे घबराएं नहीं बल्कि उनका आचार बनाकर खा जाए और ज़िन्दगी के चटकारे लें !!

ये भी सुनें https://www.youtube.com/watch?v=W3mWyxJWizQ

Written by Geetanjli Dua