in

मम्मी बोलती नहीं | Emotional Family Hindi Story

Family Hindi Story

Emotional Family Hindi Story
Emotional Family Hindi Story

Emotional Family Hindi Story में पढ़ें

बहुत बारिश हो रही थी तो चाय की चुस्कियों के साथ, गप शप का दौर चल पढ़ा !!

एक सोसाइटी में एक family रहने आई और धीरे धीरे वो अपना सामान सेट करने लगे I महक, उसका पति और उनका 8 साल का बेटा अर्जुन, देखने में बहुत ही हैप्पी family लगती थी । अर्जुन रोज़ स्कूल जाता था और महक उसको रोज़ बाहर छोड़ने आती थी तो उनके बाजू वाले फ्लैट में वर्मा आंटी उसको देख कर जैसे ही हेल्लो बोलती, न जाने महक को क्या हो जाता वो तुरंत दरवाज़ा बंद करके अन्दर चली जाती । दो तीन बार ऐसा होने पर वर्मा आंटी ने बुलाना छोड़ दिया ।

एक दिन वर्मा अंकल और आन्टी अपनी बालकनी में खड़े मौसम का मज़ा ले रहे थे बहुत बारिश हो रही थी तो चाय की चुस्कियों के साथ, गप शप का दौर चल पढ़ा, उन्होंने देखा कि अजय नीचे ऑटो वाले से लड़ाई कर रहा था छुट्टे के लिए और बहुत भीग चूका था तो वर्मा जी ने जैसे ही मदद करने की कोशिश की वैसे ही वर्मा आंटी ने उन्हें रोक दिया। वो बोलीं कोई ज़रूरत नहीं है, इनकी मैडम तो इतनी घमंडी हैं कि बुलाओ तो जवाब तक नहीं देती और हम क्यूँ मदद करें ।

थोड़ी देर बाद बारिश कम होने पर वर्मा जी की डोर बेल बजी तो अंकल बाहर निकले और देखा सामने वाली महक और उनका बेटा अर्जुन हाथ में कुछ लिए खड़े थे तो उन्होंने अन्दर बुलाया और बैठाया । वर्मा आंटी आयीं तो देखा तुम !! तो अर्जुन ने वो प्लेट उनके हाथ में दी और बोला आज मेरी मम्मा ने पकोड़े बनाए हैं और हम आपके न्यू नेबर हैं तो आप भी taste करो, हलवा भी है , मम्मा बहुत स्वाद बनाती है ।

Heart Touching Family Story in Hindi
Heart Touching Family Story in Hindi

वर्मा आंटी ने ले लिए और जैसे ही वो महक से कुछ पूछती तो अर्जुन जवाब देने लगता, उन्होंने झल्लाकर कहा अरे तुम्हारी माँ भी कुछ बात करेगी या नहीं ? तो अर्जुन ने कसकर अपनी मम्मा को हग किया और किस किया और मासूमियत से बोला – “आंटी मेरी मम्मा खाना य्म्मी बनाती है लेकिन कुछ बोलती नहीं , मुझे डांटती भी नहीं, सबकी मम्मा डांटती है , पापा कहते हैं मम्मा का एक accident हुआ था जिसकी वजह से मम्मा बोल नहीं

सकती “। ये सुनते ही उनके रोंगटे खड़े हो गए और वर्मा आंटी ने महक को गले लगा कर बोला, बेटा तेरे खाने में जो महक है वो बोलती है तू भले बोले न बोले और चिंता मत करना, तेरे ये अंकल आंटी तेरे मम्मी पापा की तरह हमेशा तेरे साथ हैं।

Emotional Family Hindi Story में अपने पढ़ा हमें किसी को ऐसे ही जज नहीं करना चाहिए ।

ये भी सुनें https://www.youtube.com/watch?v=8Zd10Biq1YM&t=31s

Written by Geetanjli Dua