in

हाँ abilicious हूँ मैं !! | Inspirational Story of Women in Hindi

Family Love Story in Hindi

Family Love Story in Hindi
Family Love Story in Hindi

Inspirational Story of Women in Hindi में पढ़ें

जी हाँ बिकुल सही सुना तुमने abilicious हूँ मैं !!

जी हाँ बिकुल सही सुना तुमने abilicious हूँ मैं !! ऐसा कहते ही रेवा जतिन की तरफ मुड़ी और लगी उसे ज्ञान देने !!

रेवा और जतिन delhi में एक फ्लैट में रहते थे और उनका सोशल सर्किल बहुत बड़ा था जैसा कि delhi में होता है जिसके रहते उन्हें कई बार डिनर और गेट together के लिए एक साथ आना जाना पड़ता था पर आज कुछ अलग हुआ था I “सुमित और विभा ने बहुत अच्छे से सब कुछ मैनेज किया था न , सारी डेकोरेशन , खाना , सब कुछ बहुत अच्छा था “, रेवा ने जैसे ही अपनी बात ख़तम की , जतिन ने उसे कहा “हाँ सब कुछ अच्छा था “ I

रेवा जतिन के इस ठन्डे से जवाब से भांप गयी थी कि कुछ बात है जो जतिन मुझे नहीं बता रहा I रेवा के बार बार पूछने पर जतिन ने कहा कि सारा कुछ विभा ने मैनेज किया हुआ था , वो खाना, वो पार्टी , वो गेस्ट , बच्चे सब कुछ वो खुद मैनेज करती है और ऐसा नहीं है कि ये बस आज की बात है वो हमेशा ये सब कुछ खुद हैंडल करती है खासकर जब बात खाने की हो और तुम तो अच्छे से एक भिन्डी की सब्जी भी नहीं बना पाती I मैं थक गया हूँ रोज़ ऑफिस में बाहर का खाना खा खा कर !!

Inspirational Story in Hindi Language
Inspirational Story in Hindi Language

रेवा गुस्से में खड़ी हो गयी तो जतिन ने कहा तुम बताओ तुम किसमे एक्सपर्ट हो तो रेवा ने तुरंत कहा “ abilicious हूँ मैं “!!  क्या कहा abilicious ?? सही सुना , तुम्हारी वो विभा की तरह 80 किलो वज़न नहीं है मेरा, न उनकी तरह घी की नदियाँ बहाती हूँ मैं खाने में, कभी सुमित से अपने expenses मैच किये हैं तुमने ? हर बीमारी उनके घर में है और मैं कोशिश करती हूँ तुम्हे बचा लूं इन सब से और हाँ मेरी और तुम्हारी delicious abs के लिए काम करती हूँ मैं नाकि सुमित और विभा की तरह लटके हुए tummy के लिए !! ये कहकर रेवा वहां से ड्रेस change करने चली गयी और जतिन सोफे पर बैठकर उसकी बात पर अमल करने लगाI

Inspirational Story of Women in Hindi

ये भी सुनें ये भी सुनें https://www.youtube.com/watch?v=lNROaieU5as

Written by Geetanjli Dua