in

मम्मा जंक फ़ूड मत देना | Emotional Story of Mother in Hindi

emotional love story msg in hindi

emotional love story msg in hindi
emotional love story msg in hindi

Emotional Story of Mother in Hindi में पढ़ें

अगर हर बच्चा यही सोच ले कि जंक फ़ूड शेयर हो जाता है तो सब healthy फ़ूड ले जाना शुरू कर देंगे।

शीतल हैरान थी छोटे से राघव की बात सुनकर और सोचने लगी कि कितना बड़ा change आ सकता है अगर हम इस बात पर अमल करें तो !!

आज तो मम्मा ने राघव के टिफ़िन में कुछ surprise डाला है, रोज़ रोज़ शीतल के लिए राघव को उठाकर स्कूल भेजना एक चैलेंज से कम नहीं था । रोज़ उसे कुछ नया सोचना पड़ता था जिससे राघव कन्विंस हो जाए और स्कूल जाने के लिए फटाफट रेडी हो जाए । राघव आँखें मलता हुआ बाहर आया और बोला मम्मा आज क्या है मेरे लिए surprise ? शीतल अभी रसोई के काम से खाली नहीं हुई थी और राघव जल्दी उठ गया था , शीतल ने तुरंत अपने फ्रिज में रखे सामान की ओर अपना ध्यान केन्द्रित किया और सोचने लगी आज तो ज़रूर कुछ स्पेशल करना होगा।

मम्मा जल्दी बताओ न क्या है नहीं तो मैं सोने जा रहा हूँ !!! अरे रुको बच्चे आज तुम्हारे टिफ़िन में एक बर्गर और कुछ चिप्स हैं क्यूँकि शीतल को याद आ गया था कि उसकी सारी सामग्री उसके पास है I राघव बोला नहीं मम्मा “ जंक फ़ूड सब शेयर कर लेते हैं और वो आन्या तो सारा ले लेती है मुझसे , मैं नहीं ले जाऊँगा , आप healthy फ़ूड दो वो कोई नहीं मांगता ।”

Emotional Story of Mother in hindi

अँधा क्या मांगे दो आँखें !! हाँ हाँ मेरे बच्चे आज तुझे बढ़िया सा पराठा बना कर देती हूँ चलो पहले ब्रश कर लो , और साथ साथ शीतल सोच रही थी कि अगर हर बच्चा यही सोच ले कि जंक फ़ूड शेयर हो जाता है तो सब healthy फ़ूड ले जाना शुरू कर देंगे और शायद मेरी तरह हर माँ की सुबह भी healthy हो जायेगी ।

ये भी सुनें https://www.youtube.com/watch?v=W7DcMQxRqEM

Written by Geetanjli Dua