in

क्या आप जानते हैं हमारे शरीर में urine कैसे बनता है ? Formation of urine in body

Urine कैसे बनता है?

Formation of Urine in Body
Formation of Urine in Body

Formation of Urine in body में पढ़ें

हमारे शरीर में स्पाइनल कार्ड के दोनों तरफ 2 राजमा के शेप के अंग होते हैं जिन्हें हम किडनी कहते हैं और ये लगभग 11 cm लम्बा होता है और 5 cm चौड़ा होता है I किडनी का main काम फ़िल्टर की तरह काम करने का है और ये ब्लड को साफ़ करता है I कभी कभी बिगड़े हुए लाइफ स्टाइल की वजह से ब्लड में चीनी, नमक अधिक मात्र में हो जाता है तो उसको बैलेंस करने के लिए किडनी इन extra पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने में भी हमारी मदद करता है I

Urine कैसे बनता है

Formation of Urine in body

किडनी में छोटी छोटी नालियां होती हैं जिनसे खून होकर गुज़रता है और फ़िल्टर होने के बाद वापिस लंग्स में चला जाता है और जितना भी गंदगी वाला हिस्सा होता है वो एक नाली की सहायता से आगे एक थैली में चला जाता है जिसे हम यूरिनरी ब्लैडर के नाम से जानते हैं I यूरिनरी ब्लैडर जब भर जाता है तो उसे खाली करने के लिए जो प्रक्रिया होती है उसे मूत्र विसर्जन कहते हैं यानी urine पास करना I

ये भी सुनें https://www.youtube.com/watch?v=lNROaieU5as&t=23s

Written by Geetanjli Dua