in

थरमस कैसे काम करता है ? How Thermos works? How Thermos Flask Works

क्या आप जानते हैं थरमस में गरम पानी गरम और ठंडा पानी ठंडा कैसे रह पाता है

How Thermos Works
How Thermos Works

How Thermos works? में पढ़ें थरमस कैसे काम करते हैं ।

थरमस फ्लास्क में हम जो भी चीज़ जिस Temperature पर रखते हैं वो वैसे ही रहती है , मालूम है क्यों ? आइये जानते हैं। थरमस का आविष्कार 1892 में सर जेम्स डेवर ने किया था, यह कांच कि डबल Walled एक बोतल होती है और इन कांच कि दीवारों पर चांदी कि एक पतली सी परत चढ़ा दी जाती है।

वैक्यूम पंप कि हेल्प से इन दीवारों के बीच की हवा निकाल कर इसे बंद कर दिया जाता है । अब कांच कि बोतल है तो इसे टूटने से बचाने के लिए इसे एक लोहे के खोल में दाल दिया जाता है और फिर कॉर्क से बंद कर दिया जाता है।

ये भी सुनें https://www.youtube.com/watch?v=ARBfrmAQOqU

Written by Geetanjli Dua