in

ये है मेरी Family-Hindi Kahani | Emotional Family Story

Family Story hindi Mein

Family Story hindi Mein
Family Story hindi Mein

Emotional Family Story में पढ़ें एक अच्छे से परिवार की प्यार भरी कहानी ।

पापा ने बेटे की तरफ देखा और बोले लगता है टीचर बहुत गुस्से में है ।

आज अजय लेट हो गया था, जिस आईटी कंपनी में वो काम करता था वहां पहुँचने के लिए उसे आधा घंटा लग जाता था। जल्दी जल्दी घर से निकला और ऑफिस पहुंचा ही था कि जैसे ही फाइल उठाई स्कूल से फ़ोन आ गया कि आज बेटे की PTM है और उसे लेकर स्कूल पहुंचना है वहीँ उसके marks दिखाए जायेंगे ।

क्या करूँ? एक तो ऑफिस लेट पहुंचा, ऊपर से अभी काम शुरू किया था तो ये फ़ोन, बॉस क्या कहेंगे ? हिम्मत जुटा कर केबिन में गया तो पता चला बॉस के बेटे की भी PTM है आज लेट आयेंगे तो बस एक मेसेज डाला बॉस को और तुरंत घर चल पड़ा और वहां से आराध्य को पिक किया और स्कूल की ओर रवाना हो गए । जैसे ही क्लास में पहुंचे, टीचर ने आँखों से चश्मा नीचे किया और पीछे वाली बेंच की तरफ इशारा करते हुए बोली – आप वहां वेट कीजिये आपसे अभी बात करती हूँ।

पापा ने बेटे की तरफ देखा और बोले लगता है टीचर बहुत गुस्से में है , सहमी हुई नज़रों से अराध्य ने टीचर की और देखा और बोला हाँ पापा शायद marks कम होंगे । दोनों ने एक दुसरे की तरफ साहानुभूति भरी नज़रों से देखा और बोले चलो वहां बैठते हैं, लास्ट में उनका नंबर आया तो टीचर ने उन्हें बुलाते हुए कहा- आइये आप लोग इधर तो दोनों की दिल की धड़कने तेज़ हो गयी और दोनों टीचर के पास जाकर बैठ गए ।

ये देखिये आपके बेटे की इंग्लिश की कॉपी , fail हो गए हैं जनाब !! पापा ने जैसे ही बेटे की तरफ देखा वो सहम कर पीछे छुप गया और पापा ने सिचुएशन संभालते हुए कहा – अरे मैम इंग्लिश विदेशी भाषा है इस उम्र में आप कैसे उम्मीद करती हैं कि बच्चों को ये आये ? टीचर का पारा चढ़ता जा रहा था तो उन्होंने हिंदी की कॉपी आगे की और बोलीं अच्छा ये तो मात्रभाषा है न ?

Emotional Family Story

पापा ने जैसे ही नज़रें टेढ़ी करके कॉपी की तरफ देखा तो उसमे भी नंबर कम थे, पर अराध्य के लिए वो भी कुछ भी करने को तैयार थे , बोले – अरे मैम आप भी न हिंदी तो ढंग से आजकल किसी स्कूल में भी नहीं पढ़ाई जाती । अब टीचर को दिख गया कि बहस करने का कोई फायदा नहीं है तो वो बोली सारा दिन क्लास में शैतानी करता है, बात नहीं सुनता उसी का नतीजा है ये, अब बाकी copies क्या दिखाओं आपको जब आप कुछ सुन ही नहीं रहे हैं तो ?

Emotional Family Story
Emotional Family Story

जैसे ही टीचर ने ये कहा तो अजय बोला मैम ज़रा कंप्यूटर की कॉपी दिखाइये तो टीचर ने जब कॉपी दिखाई तो उसमे 100 में से 98 नंबर थे तो अजय बोला mam हिंदी कौन पढ़ाता है इसे ? मैं – टीचर ने कहा, और इंग्लिश , वो भी मैं ही पढ़ाती हूँ ? मैम मैं IT कंपनी में हूँ और कंप्यूटर मैं पढ़ाता हूँ तो ज़रा marks देखिये मेरे बच्चे के ? इसका मतलब मैं एक अच्छा टीचर हूँ आप नहीं ? मधु( अराध्य की टीचर) के चेहरे पर ये बात सुनते ही मुस्कान आ गयी और बोली घर चलो दोनों, अभी तुम लोगों को बताती हूँ !!!

सारा गुस्से वाला माहोल हसी में बदल गया और अराध्य जाकर अपनी मम्मा से लिपटकर बोला मम्मा आज कंप्यूटर में अच्छे marks आने की ख़ुशी में पिज़्ज़ा पार्टी करें , मधु ने copies का बंडल बंद करते हुए हाँ में सर हिलाया और तीनों घर चले गए।

दोस्तों कैसी लगी आपको पोस्ट Emotional Family Story

5 Best Hindi Quotes on Family

  • मिटटी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ बनाने वाले को पता होती है तोड़ने वाले को नहीं ।
  • आपके संस्कार बताते हैं कि आपकी परवरिश कैसी है और आपकी परवरिश बताती है कि आपका परिवार कैसा है।
  • परिवार साथ रहने से नहीं बल्कि साथ जीने से बनता है।
  • परिवार घड़ी की सुइयों जैसा होना चाहिए, कोई छोटा, कोई बड़ा, कोई तेज़ कोई धीरे लेकिन जब किसी के 12 बजाने हो तो सब साथ हों।
  • बहुत से लोग भाग्य बना सकते हैं लेकिन बहुत कम लोग परिवार बना सकते हैं।

Family Images

बच्चों को कैसे पिता चाहिए सुनें https://www.youtube.com/watch?v=tGIk0WjgiZk

Written by Geetanjli Dua