in

हमें हिचकी क्यूँ आती है? Why do we Hiccup? Reason for Hiccups.

Why do we Hiccups understand in Hindi

Reason for Hiccups
Reason for Hiccups

Reason for Hiccups में पढ़ें क्या कारण हैं हिचकी के ?

हमारी छाती और पेट के बीच में एक डायाफ्राम होता है जो हमारे सांस लेने पर ऊपर नीचे होता है ।

हिचकी reflex क्रिया है जिसकी वजह से शरीर अपनी सुरक्षा खुद करता है I हमारी छाती और पेट के बीच में एक डायाफ्राम होता है जो हमारे सांस लेने पर ऊपर नीचे होता है , जब हम सांस खींचते हैं तो यह डायाफ्राम नीचे की तरफ चला जाता है और पेट को दबाता है और सांस बाहर निकालते समय ये ऊपर चला जाता है ।

इसी तरह ये डायाफ्राम ऊपर नीचे होता रहता है और सांस लेने की क्रिया बिना आवाज़ के चलती रहती है जब हम कुछ ऐसा खा लेते हैं जिसकी वजह से एसिडिटी हो जाती है या gas हो जाती है तो ये सिकुढ़ जाता है , ऐसे में फेफड़ों में जाने वाली हवा एक अजीब सी आवाज़ पैदा करने लगती है जिसे हम हिचकी कहते हैं।

कभी कभी शराब पीने पर या कोई tumor होने पर भी ये डायाफ्राम सिकुड़ जाता है और हिचकी आने लगती है। ठंडा पानी पीने से डायाफ्राम में होने वाली उत्तेजना कम हो जाती है और वह नार्मल तरीके से ऊपर नीचे होने लगता है ।

अगर आप इसी तरह की और जानकारी चाहते हैं तो पढ़ें https://www.tiffintalks.in/how-boy-or-girl-is-born/

कैसी लगी आपको ये पोस्ट Reason for Hiccups

अगर आप जानना चाहते हैं कि अदरक के क्या फायदे हैं तो सुनें https://www.youtube.com/watch?v=ImbVWLa18Fw

Written by Geetanjli Dua