in

हमें प्यास क्यूँ लगती है? | Why do we feel Thirsty in Hindi

Hume Pyas Kyun Lagti Hai?

Why we feel Thirsty
Why we feel Thirsty

हमारे ब्लड में वाटर और साल्ट दोनो एक निश्चित proportion में मौजूद होते हैं।

ऐसा मानना है कि गले और मुंह के सूखने का मतलब हमें प्यास लग रही है ,पर ऐसा नहीं है। हमारे ब्लड में वाटर और साल्ट दोनो एक निश्चित Proportion में मौजूद होते हैं, जब कभी इनके Proportion में बदलाव आता है यानी पानी का लेवल कम होता है तो हमारे ब्रेन में मौजूद thirst Center गले को मेसेज देता है जिसकी वजह से गले में contraction होने लगता है और हमें प्यास का एहसास होता है।

कई बार हमारी Salivery Glands भी पूरा Saliva पैदा कर रही होती हैं, हमारे ब्लड में भी वाटर का proportion सही होता है लेकिन फिर भी हमें प्यास लगती है, ऐसा तब होता है जब हम कोई नमकीन चीज़ ज्यादा खाते हैं तो ब्लड में नमक की मात्रा बढ़ जाती है और पानी की कम हो जाती है यानी साल्ट का Proportion पानी के मुकाबले बढ़ जाता है तो हमारा ब्रेन गले को प्यास लगने का मेसेज देता है ।

If you wish to add your points in the article Why do we feel Thirsty in Hindi please share your knowledge.

कैसी लगी आपको ये पोस्ट Why do we feel Thirsty in Hindi

अगर आप इसी तरह की और जानकारी चाहते हैं तो पढ़ें। https://www.tiffintalks.in/how-thermos-works-in-hindi/

अगर आप जानना चाहते हैं कि skin की केयर कैसे करें तो सुनें https://www.youtube.com/watch?v=y694Nb177p4

Written by Geetanjli Dua