in

Why Male voice is different from Female voice? | महिलाओं की आवाज़ सुरीली क्यूँ होती है?

The Difference between Male and Female Voice

Why Male voice is different from Female voice
Why Male voice is different from Female voice

Why Male voice is different from Female voice? में पढ़ें आवाज़ में फर्क के कारण ।

ज़्यादातर पुरुषों की आवाज़ महिलाओं के मुकाबले भारी होती है जबकि महिलाओं की आवाज़ सुरीली होती है।

जब बच्चा पैदा होता है तो वो चाहे लड़का हो या लड़की उनकी आवाज़ लगभग एक जैसी होती है , धीरे धीरे जब बच्चा बड़ा होता जाता है तो 11 से 13 साल की उम्र में उनके शरीर में कुछ बदलाव आते हैं जिसे Puberty Age कहा जाता है। लड़कों और लड़कियों में अलग तरीके से सेक्स हॉर्मोन Release होते हैं जिनकी वजह से बदलाव आते हैं ।

लड़कों में टेस्टोस्टेरोन नाम का एक हॉर्मोन Release होता है जिसकी वजह से उनकी दाढ़ी मूंछ आने लगती है और बॉडी के बाकि हिस्सों पर बाल आने लगते हैं । यही टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन जब गले में मौजूद वोकल कार्ड पर असर डालते हैं तो उसकी लम्बाई और मोटाई बढ़ जाती है जिसकी वजह से उनकी आवाज़ भारी हो जाती है ।

वहीँ महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन की जगह दूसरा सेक्स हॉर्मोन Release होता है जिसकी वजह से वोकल कार्ड पर कोई असर नहीं पढता तो उनकी आवाज़ नहीं बदलती और वो सुरीली ही रहती है ।

दोस्तों कैसी लगी आपको पोस्ट Why Male voice is different from Female voice?

ऐसी ही और जानकारी पाएं https://www.tiffintalks.in/benefits-of-raw-mango/

सुनें अखरोट के फायदे हिंदी में https://www.youtube.com/watch?v=06_CqiRFlJY

Written by Geetanjli Dua