in

तीन सलाह| Motivational Story in Hindi| Moral Story for Kids

Hindi Moral Story for Kids

Hindi Moral Story for Kids
Hindi Moral Story for Kids

एक किसान और उसकी पत्नी छोटी सी जगह पर अपना जीवन गुजार रहे थे,  लेकिन पैसे की कमी की वजह से उन्हें अपना जीवन बिताने में बहुत कठिनाई हो रही थीI  1 दिन किसान ने अपनी पत्नी से कहा,  कि मैं पास के शहर में नौकरी की तलाश में जाता हूं तुम यहीं रह कर मेरा इंतजार करना,  लेकिन इस बीच हमें एक दूसरे को भरोसा दिलाना होगा कि हम एक दूसरे के साथ विश्वासघात नहीं करेंगेI

किसान की पत्नी मान गई और उसने किसान को विश्वास दिलाया की जब तक वह पैसे कमा कर नहीं लौटता तब तक वह उसका इंतजार करेगीI किसान ने अपनी पत्नी को गले लगाया और यह भरोसा दिलाया कि वह दूर शहर में  रहकर भी अपनी पत्नी का विश्वास कभी नहीं तोड़ेगाI

अपनी पत्नी को विश्वास दिला कर किसान  वहां से नौकरी की तलाश में निकल पड़ाIबहुत दिन तक  चलने के बाद  एक भले मानस ने उसे नौकरी पर रख लिया,  किसान  ने अपनी तनख्वाह  अपने मालिक के पास जमा करनी शुरू कर दीIअपने जीवन के 20 साल नौकरी को देने के बाद,  1 दिन किसान ने अपने मालिक से कहा  कि अब समय आ गया है आप मुझे मेरी तनख्वाह दे दीजिए और मैं अपनी पत्नी के पास लौट जाऊंगाIमालिक ने कहा कि तुमने 20 साल बहुत अच्छे से नौकरी करी,  खूब मेहनत करी मालिक ने उसे कहा की या तो तुम यह  तनख्वाह ले लो और लौट जाओ या फिर  मैं तुम्हें तीन सलाह देना चाहता हूंIतुम्हें दोनों में से कोई एक चीज मिलेगी,  तुम अच्छे से सोच लो और मुझे फिर जवाब देनाI

किसान 2 दिन तक यही सोचता रहा कि मैं क्या करूं,  आखिर में उसने फैसला किया कि मैं अपने मालिक से 3 सलाह लूंगाIवह अपने मालिक के पास गया और उसने कहा कि मुझे तनख्वाह नहीं चाहिए मुझे आपकी तीन सलाह चाहिए,  मालिक मुस्कुराया और बोला-

पहली सलाह-  जीवन में कोई भी शॉर्टकट नहीं होते,  यह बहुत महंगे पड़ सकते हैं और शायद तुम्हारी जिंदगी भी खत्म कर सकते हैंI

दूसरी सलाह-  जीवन में कभी भी  बहुत ज्यादा  उत्सुक नहीं होना,  गलत समय पर होने वाली उत्सुकता  विनाश तक  ला सकती  हैI

तीसरी सलाह –  कभी भी जीवन में फैसलामत लेना जब आप गुस्से में हो या दुख में,  बाद में आपको पछतावा होगाI

फिर मालिक ने किसान को 3 ब्रेड के टुकड़े दिए और कहा की दो तुम्हारे रास्ते के लिए हैं और एक जब तुम घर वापस पहुंच जाओगेIकिसान ने मालिक का शुक्रिया किया और वहां से चला गयाI  पहले दिन उसे रास्ते में एक मुसाफिर मिला जो उससे यह पूछ रहा था कि उसे कहां जाना है,  उसने मुसाफिर को जवाब दिया कि मैंने 20 साल तक बहुत मेहनत करी है और अब मैं  20 साल बाद अपने घर वापस जा रहा हूं ,  मुझे  20 दिन तक इस रोड पर चलना हैI  उस मुसाफिर ने किसान को कहा कि मैं आपको एक ऐसा शॉर्टकट रास्ता बताता हूं जहां से आपको केवल 5 दिन लगेंगे अपने घर पहुंचने में,  किसान ने शॉर्टकट वाला रास्ता चुन लिया और उस पर चलने लगाIथोड़ी दूर जाते ही उसे अपने मालिक की पहली सलाह याद आई कि जीवन में कोई शॉर्टकट नहीं होता और उसने अपना रास्ता तुरंत बदल  लिया और वापस लंबी वाली रोड पर लौट गयाI

चलते चलते रात को वह एक गांव में पहुंचा और उसने गांव वालों से विनती की कि अगर वह इस गांव में एक रात गुजार सकें,  उसे वहां रुकने का मौका मिल गयाI  सोते वक्त उसे शेर के दहाड़ने की आवाज सुनाई दी,  उत्सुकता में वह दरवाजा खोलने ही जा रहा था कि उसे अपने मालिक की दूसरी सलाह याद आई और वह रुक गया और सो गयाI

सुबह जब  वह उठा तो  गांव वालों ने उसे बताया कि अक्सर रात को यहां शेर आ जाता है इसलिए गांव वाले अपने दरवाजे बंद करके रखते हैं  और अच्छा हुआ कि उसने रात को दरवाजा नहीं खोलाI20 दिन,  दिन रात चलने के बाद  किसान अपने घर पहुंचा,  शाम का समय था और खिड़की से मद्धम रोशनी आ रही थी, किसान से रहा नहीं गया और वह खिड़की से घर के अंदर की और झाँकने  लगाI  उसका सारा उत्साह सारी खुशी दुख में बदल गई,  जब उसने अपने घर में  अपनी पत्नी को किसी दूसरे आदमी को गले लगाते हुए देखाIउसे बहुत गुस्सा आया और उसने दोनों को जान से मारने का विचार बनाया,  लेकिन तभी उसे अपने मालिक की तीसरी सलाह याद आई और वह रुक गया,  उस दिन वह घर के अंदर नहीं गया और उसने रात बाहर  गुजारीI 

सुबह होने पर जब उसका गुस्सा शांत हो गया,  तो उसने सोचा कि मैं अपने मालिक के पास वापस लौट जाऊंगा और उनसे दोबारा नौकरी देने की गुजारिश करूंगा लेकिन उससे पहले मैं अपनी पत्नी को यह जरूर बताऊंगा कि इन 20 सालों में मैंने उससे कभी बेवफाई नहीं करी और उसे और उस आदमी को छोड़ कर चला जाऊंगाI जैसे ही उसने दरवाजा खटखटाया उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला और उसे देखते ही वह उसके गले लग गईIकिसान ने अपनी पत्नी को अपने से दूर किया,  उसकी आंखें नम थी और उसने अपनी पत्नी को बताया कि इन 20 सालों में मैंने तुमसे कभी भी बेवफाई नहीं करी और कोई विश्वासघात नहीं किया लेकिन तुमने मुझे धोखा दिया रात को मैंने तुम्हें एक आदमी के साथ देखा थाI

पत्नी ने बताया कि वह और कोई नहीं हमारा बेटा है और आज वह 20 साल का हो गया हैIकिसान ने अपने बेटे को गले लगाया और तीनों खुशी खुशी वह  तीसरा  ब्रेड का टुकड़ा  खाने के लिए बैठ गए जैसे ही किसान ने वह ब्रेड का टुकड़ा तोड़ा तो उसने पाया कि उसके मालिक ने बहुत सारे पैसे जो उसने 20 साल में कमाए थे और उनका ब्याज उस ब्रेड के टुकड़े में छुपा रखे थेIतीनो बहुत खुश हुए और किसान ने मन ही मन अपने मालिक का और भगवान का शुक्रिया अदा कियाI

Written by Geetanjli Dua