in

Workmode का अलार्म Snooze कर दें | Inspirational Family Story in Hindi

Inspirational Family Story in Hindi

Inspirational Family Story in Hindi
Inspirational Family Story in Hindi

Inspirational Family Story in Hindi दर्शाती है कि कैसे हम कभी कभी अपने बारे में भी सोच सकते हैं।

राहुल तुम पागल तो नहीं हो गए आज , पहले मेरा अलार्म बंद कर दिया जिसकी वजह से मैं लेट हो गयी ।

ओह माय गोड !! आज सूरज कहाँ से निकला है , लगभग आँखें मलते हुए रिया ने राहुल की तरफ देखा और जल्दी जल्दी ब्रश पर पेस्ट लगाने लगी क्यूँकि आज वो उठने में लेट हो गयी थी । पता नहीं मेरा अलार्म कैसे बंद हो गया बजा ही नहीं ? हमने बंद किया था स्वीटहार्ट- रोमांटिक से अंदाज़ में चाय की दो प्याली टेबल पर रखते हुए राहुल ने कहा !! मुंह में ब्रश दबाये हुए रिया ने बोला –what ?? Are you crazy, पता है मैं कितना लेट पहुंचूंगी ऑफिस , छाया को फाइल सबमिट करनी थी और रूही के साथ मीटिंग के लिए जाना था ।

आज तो नौकरी से छुट्टी पक्की !! घबराई हुई रिया जल्दी जल्दी नहाने चली गयी , जैसे ही बाहर आई राहुल ने उसके हाथ से ऑफिस वाले कपड़े ले लिए और कैपरी और शर्ट थमा दी । राहुल तुम पागल तो नहीं हो गए आज , पहले मेरा अलार्म बंद कर दिया जिसकी वजह से मैं लेट हो गयी , दूसरा आज तुम मुझसे पहले उठकर चाय बना लाये which is actually good और अब ये सब आखिर क्यूँ ? प्लीज मुझे रेडी होने दो मैं लेट हो रही हूँ ऑफिस के लिए , फिर उसे ध्यान आया कि राहुल भी अभी तक रेडी नहीं हुआ है ऑफिस के लिए तो उसने पूछा आखिर माजरा क्या है।

राहुल ने बिलकुल रिलैक्स मूड में बैठने का इशारा करते हुए कहा –रूही को मैंने फ़ोन कर दिया है और बता दिया है कि तुम्हारी तबियत ठीक नहीं है और मैं चाय बना रहा हूँ उसको विडियो कॉल करके भी दिखा दिया तुम सो रही थी और छाया को मेल भी कर दी , मैंने ऑफिस से छुट्टी ली है !! 

Inspirational Family Story in Hindi
Inspirational Family Story in Hindi

ये सब रिया मुह खोलकर सुन रही थी तो राहुल ने उसका मुह बंद किया और बोला आज मेरे हाथ की चाय पीयो और एन्जॉय करो अपनी लाइफ !! और जनाब ये सब किसलिए ? चाय की चुस्की लेते हुए रिया ने पूछा तो राहुल ने कहा आज के लिए workmode को स्नूज़ कर दिया क्यूँकि आज हमारी फर्स्ट इंगेजमेंट एनिवर्सरी है । रिया ने राहुल को विश किया और इस surprise के लिए thanks कहा और वो दोनों खो गए अपनी खट्टी मीठी यादों की दुनिया में अपना मोबाइल और workmode दोनों को स्नूज़ करके !!

कैसी लगी आपको Inspirational Family Story in Hindi

कैसे आप वर्किंग होते हुए भी खुद को पैंपर कर सकती हैं सुने https://www.youtube.com/watch?v=k9e3_n3PlNI

Written by Geetanjli Dua