in

Sympathy Allopathy से ज्यादा काम करती है|emotional story in hindi

sad family story in hindi

sad family story in hindi
sad family story in hindi

Emotional story in hindi में पढ़ें

अनु को sympathy की ज़रूरत है और sympathy allopathy से भी ज्यादा काम करती है तो प्लीज उसके साथ अच्छे से पेश आइये ।

आज अनु का मूड ठीक नहीं था और वो बहुत दुखी थी और हो भी क्यूँ ना, नौ महीने तक जिस बच्चे को पेट में रखा आज उसे बिना मिले ही खो दिया, बहुत उदास थी वो और ऐसे टाइम में उसका पति यानी सौरभ बहुत बड़ा सहारा बना हुआ था उसका । जब किसी को भगवान् तना बड़ा दुःख देता है तो समय ही उसके घावों को भर सकता है बशर्ते कोई उन ज़ख्मों को कुरेदने की कोशिश न करे।

सौरभ की मासी भी अनु को देखने के लिए आई हुई थीं और अगर न ही आयीं होती तो अच्छा होता क्यूँकि कुछ लोगों का काम ही होता है घावों को कुरेदना और जब उनमे से खून रिसने लगे तो वहां से नौ दो ग्यारह हो जाना बजाये के उसपर मलहम पट्टी की जाए तो उन्होंने भी कुछ ऐसा ही किया ।

अनु जब हॉस्पिटल में थी तो उन्होंने अपनी बहन के इतने कान भर दिए कि अगर ये अपना ध्यान ठीक से रखती तो ऐसा नहीं होता, ज्यादा घूमने फिरने की क्या ज़रुरत थी वगैरह वगैरह, जिसे सुनकर उनकी बहन यानी अनु की सास ने अनु से बात करना ही बंद कर दिया और उस टाइम पर उसको सपोर्ट करने की बजाये वो घर चली गयीं और वहां दुबारा उससे मिलने ही नहीं आयीं ।

Emotional Story in Hindi
Emotional Story in Hindi

अनु सब कुछ सुन रही थी और चुपचाप बस ये सोचती रही कि वो किस तरह इस चीज़ को टैकल करेगी। जब अनु हॉस्पिटल से घर आ गयी तो भी उसकी सास का वही रवैया था जिसको अनु ने इग्नोर कर दिया और वो बस अपने कमरे में ही रहने लगी और जो खिलोने उसने अपने आने वाले बच्चे के लिए जोड़े थे उन्हें देख कर अपना मन बहलाती रहती ।

सौरभ ने बहुत कोशिश की उसे कहीं घूमने ले जाना की पर वो नहीं मानी । एक दिन उसकी सहेली उससे मिलने आई और अनु को ऐसा देखकर बहुत हैरान हुई क्यूँकि उसने अनु को हमेशा खिलखिलाते हुए ही देखा था। वो अनु की सास की दूर की रिश्तेदार भी लगती थी तो उसने उन्हें समझाया कि अनु को sympathy की ज़रूरत है और sympathy allopathy से भी ज्यादा काम करती है तो प्लीज उसके साथ अच्छे से पेश आइये।

उसकी सास को वो बात समझ आ गयी और उसने अपना रवैया बदल दिया और अनु के साथ वो अच्छा व्यवहार करने लगीं तो थोड़े दिन में अनु ने आकर उन्हें बताया कि वो दुबारा से माँ बनने वाली है तो उन्होंने अनु को गले से लगा लिया और अब उन्हें sympathy का असर दिख रहा था ।

Emotional story in hindi में अपने पढ़ा अनु के जीवन में क्या बदलाव आये ।

ये भी सुनें https://www.youtube.com/watch?v=lNROaieU5as

Written by Geetanjli Dua