in

Fevicol का मज़बूत जोड़ है टूटेगा नहीं|Couple Love Story in Hindi

Love Story of Couple in Hindi

Love Story of Couple in Hindi
Love Story of Couple in Hindi

फेविकोल  का मजबूत जोड़ है टूटेगा नहीं……साक्षी ये शब्द सुनते ही प्रथम को जैसे नयी  ज़िन्दगी मिल गयी I

फेविकोल का मजबूत जोड़ है टूटेगा नहीं……साक्षी ये शब्द सुनते ही प्रथम को जैसे नयी  ज़िन्दगी मिल गयी I

साक्षी और प्रथम दोनों ही बहुत अच्छे दोस्त थे, सारा कॉलेज उनकी दोस्ती की मिसाल देता थाI दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उन्हें पता ही नहीं चला , प्रथम बहुत ही शर्मीले स्वभाव का था और कुछ नहीं कह पाता था और साक्षी एकदम बिंदास लड़की थी I साक्षी ने ही प्रथम को प्रोपोस किया और उसके लिए choclates भी लायी I साक्षी के पापा बहुत खुले विचारों के थे और साक्षी के मनाने पर मान भी गए प्रथम से मिलने के लिए I

साक्षी ने पापा और प्रथम की मीटिंग arrange की लेकिन उस दिन उसके ऑफिस की एक इम्पोर्टेन्ट मीटिंग आ गयी तो वो उन्हें ज्वाइन नहीं कर सकी पर पापा को प्रथम को अच्छे से अटेंड करने के लिए बोलकर निकल गयी I बारिश अपने ज़ोरों पर थी और बिजली की गढ़गढ़ाहट से प्रथम घबरा रहा था कि कैसे पहुंचेगा साक्षी के घर और कैसी होगी पहली मीटिंग पापा से आखिर अपने पापा को तो वो बचपन में ही खो चुका था I

Love Story in Hindi
Love Story in Hindi

प्रथम के doorbell बजाते ही जैसे पापा ने दरवाज़ा खोला प्रथम ने उनके पैर छुए और अन्दर आया एकदम भीगा हुआ सा, हैरान सा , और बिना उनके कहे सोफे पर जाकर बैठ गया I साक्षी के पापा को ये चीज़ बिलकुल अच्छी नहीं लगी, मन ही मन सोचने लगे कैसा बदतमीज़ लड़का है ये ? इसे पसंद किया है साक्षी ने ? साक्षी की मम्मी ने कॉफ़ी serve की तो ऐसे पी गया जैसे पहली बार जीवन में कॉफ़ी देखी हो !! बातों का सिलसिला चला और जब वो वहां से निकला तो वो समझ चूका था कि साक्षी के पापा उसका हाथ प्रथम को नहीं देंगे I

साक्षी शाम को अपने पापा से कारण पूछती रही तो उसके पापा ने उसे बदतमीज़ कहा, तब साक्षी उनके हाथ में अपना फ़ोन रखते हुए बोली ये रिकॉर्डिंग सुन लीजियेगा , मैं जा रही हूँ उसके पास !! “ साक्षी तुमने अंकल को बताया नहीं था कि मेरी गाड़ी खराब हो गयी थी इसलिए मैं लेट हो रहा हूँ ? मैं भीग गया था और ठण्ड से काँप रहा था इसलिए सोफे पर बैठ गया उसके लिए sorry , और आंटी को माँ की तरह कॉफ़ी बनाते देख बहुत अच्छा लगा, say thanks from माय साइड और अंकल से बात करके अच्छा लगा क्यूँकि पापा को खोने के बाद किसी और ने इतने अच्छे से कभी बात ही नहीं की I

प्रथम के घर की bell बजी तो उसने दरवाज़ा खोला और साक्षी को देखते ही बोला तुम ? हम्म फेविकोल  का मजबूत जोड़ है टूटेगा नहीं……साक्षी ये शब्द सुनते ही प्रथम को जैसे नयी  ज़िन्दगी मिल गयी I

Written by Geetanjli Dua