in

ये पब्लिक है सब जानती है- Hindi Kahani | Hindi Story on Society

Emotional Story of Love in Hindi

Hindi Story on Society
Hindi Story on Society

Hindi Story on Society में पढ़ें कैसे एक पति पत्नी ही एक दुसरे का सहारा होते हैं।

इतनी मेहनत के बाद भी इज्ज़त नहीं मिलती तो उसने सोचा कि मैं अपनी सहेली रीना के घर चली जाती हूँ ।

आज ऋचा और रोहित के घर से सुबह सुबह बहुत शोर आ रहा था, रीना उनकी पड़ोसन होने के साथ साथ ऋचा की ख़ास दोस्त भी थी । बहुत देर लड़ाई होने के बाद कुछ देर के लिए शांति हुई और फिर शोर शराबा शुरू हो गया।

रीना के घर सारी आवाज़ आ रही थी, सर्दियों के दिन थे तो आवाज़ सन्नाटे की वजह से दूर तक जाती थी । असल में दोनों पति पत्नी बेटे के चक्कर में लड़ रहे थे जिसका आज exam था और उसको कुछ नहीं आता था। दोनों एक दूसरे पर दोष लगा रहे थे कि तुम्हारी वजह से ही ये पढाई में पीछे छूट रहा है इसलिए बात इतनी ज्यादा बढ़ गयी , जब बेटा स्कूल चला गया तो दोनों आपस में तेज़ तेज़ बात करने लगे ।

रोहित गुस्से में तैयार होकर ऑफिस चला गया और ऋचा रोने लग गयी कि किसी को भी मेरी परवाह नहीं है , इतनी मेहनत के बाद भी इज्ज़त नहीं मिलती तो उसने सोचा कि मैं अपनी सहेली रीना के घर चली जाती हूँ और जब शाम को रोहित आयेंगे तो मुझे न पाकर शायद मेरी कीमत समझ जाएँ । ऋचा ने फ़ोन कर के अपनी सहेली को अपना प्लान बताया और रीना जो सारी बात पहले से जानती थी बोली कि मेरी एक मीटिंग है तो मैं तो घर पर नहीं हूँ, मेरी बहन घर पर ही है तो तुम वहां चली जाओ ।

ऋचा रीना के घर पहुंची तो वहां उसे जस्सी मिली( रीना की बहन ) और उसने उसको बैठाकर ठंडा पिलाया और बोली मैं अभी आई और kitchen के पास जाकर फ़ोन मिलाकर बोली, “अरे यार क्या करूँ दीदी की सहेली अपने घर से झगड़ा करके हमारे घर आकर बैठ गयी है पता नहीं कब जायेंगी ? चल मैं तुझसे बाद में बात करती हूँ “ ऋचा को kitchen की तरफ आते देख जस्सी ने फ़ोन काट दिया । ऋचा ने जस्सी से कहा कि मैं घर जा रही हूँ कुछ काम है और वो अपने यानी रोहित के घर वापिस लौट आई जिसे वो बहुत गुस्से में छोड़कर गयी थी।

Hindi Story on Society
Hindi Story on Society

उसे अपनी गलती का एहसास हो गया था और उसने रोहित की पसंद का खाना बनाया, दोनों ने रात को एक दुसरे से माफ़ी मांगी । थोड़ी देर में ऋचा के नंबर पर एक watsapp आया जिसमे रीना और उसकी बहन कान पकड़ कर माफ़ी मांग रहे हैं और उसमे लिखा है sorry dear नाटक के लिए और बॉस ये पब्लिक है सब जानती है …. अब ऋचा के चेहरे पर एक स्माइल आ चुकी थी और उसे समझ आ गया था कि उन दोनों ने नाटक किया था क्यूँकि लड़ाई की आवाज़ उनके घर पहुँच चुकी थी। ऋचा ने goodnyt की स्माइली बनाकर भेज दी और चैन से सो गयी ।

दोस्तों कैसी लगी आपको Hindi Story on Society

जानें कौन है आपका सबसे अच्छा दोस्त https://www.youtube.com/watch?v=B3aw1WQxgc8

Written by Geetanjli Dua