in

कान व्रत- Hindi Kahani | Moral Story in Hindi|Moral Family Story

Moral Story in Hindi

Moral Story in Hindi
Moral Story in Hindi

Moral Family Story में पढ़ें कैसे हम खुद बुरे से बचा सकते हैं ।

मैं अपना carrier दांव पर क्यूँ लगाऊं !!

रचना बहुत ही अच्छे घर से ताल्लुक रखती थी और वो अपने ससुराल में भी बहुत अच्छे से अपने पति और ससुर का ध्यान रखती थी। रचना की सास उसकी शादी से पहले ही गुज़र गयी थी तो उसके ससुर जी अकेले ही उनके साथ रहते थे , रचना उनका बहुत ध्यान रखती थी क्यूँकि उनको डायबिटीज थी तो वो उनकी शुगर का ख़ास ख़याल रखती थी।

एक दिन रचना ने जब डिनर बनाना शुरू किया तो उसने बोला कि पापा क्या आप आलू गोभी खायेंगे तो उसके ससुर जी ने कहा – हाँ , खाऊंगा, करेले खा खा कर बोर हो गया हूँ तो उसने बोला ठीक है पापा लेकिन आपको थोड़े से ही मिलेंगे क्यूँकि आलू आपके लिए ठीक नहीं है। रचना ने खाने की तैयारी कर ली और अमन भी ऑफिस से आ गया था, वो जैसे ही kitchen की तरफ से निकला तो खुशबू सूंघ कर आया और बोला कि आलू गोभी पापा को मत देना उनके लिए कुछ और मैनेज कर लो तो रचना ने कहा कि पापा ने ही बोला है कि वो आलू गोभी खायेंगे।

अमन ने ये बात सुनकर रचना को बहुत खरी खोटी सुनाई कि अगर पापा का शुगर shoot अप कर गया तो कौन ज़िम्मेदार होगा ? तुम अपना काम बचाना चाहती हो ? आवाज़ सुनकर जब उसके पापा आये तो उन्होंने कहा कि मैंने ही कहा था इसे क्यूँकि मैं करेले खा खा कर बोर हो गया हूँ ? अमन ये बात सुनकर चुप हो गया और खाना खाने चला गया। सबने चुप चाप खाना खाया और रचना kitchen समेटने लगी ।

Moral Family Story
Moral Family Story

रात को अमन ने रचना को कहा कि तुम मुझे पहले ही बता देती कि पापा ने ऐसा कहा था, लेकिन रचना ने कोई जवाब नहीं दिया और वो सो गयी । अगले दिन रात को जब अमन ऑफिस से आया तो एक औरत को अपने घर से निकलते हुए देखा, अन्दर आकर पूछा तो पापा ने बताय कि आज से वो kitchen और घर संभालेगी क्यूँकि रचना ने आगे की पढ़ाई जारी रखने का फैसला किया है ।

जब अमन ने रचना से पूछा तो उसने बोला कि जब इतनी सेवा करने के बाद भी तुम मेरी कद्र नहीं जानते तो मैं अपना carrier दांव पर क्यूँ लगाऊं अब देना instructions इनको क्या बनाना है और क्या नहीं ? मैंने आज से “ कान व्रत “ रखा है यानी मैं तुम्हारी इस तरीके की कोई बात नहीं सुनने वाली और हाँ इन सब के लिए मैंने पापा से परमिशन ले ली थी तो इस बात पर बवाल मचाने की ज़रुरत नहीं है ।

दोस्तों कैसी लगी आपको Moral Family Story

negative लोगों से कैसे दूर रहें सुनें https://www.youtube.com/watch?v=IG18a4Phyb8

Written by Geetanjli Dua