in

छोड़ आये हम वो गलियाँ |Hindi Story on Daughter Life

Heart Touching Family Story

।Heart touching Story of Women
Heart touching Story of Women

Hindi Story on Daughter Life

तपाक से बोली ये अब बूढ़ा  हो गया है कब तक साथ निभाएगा !!

शीतू आज बहुत दिनों बाद या यूँ कहो शादी के बाद पहली बार मायके जा रही थी तो मायके वाले भी पूरी तैयारियों में लगे हुए थे ,आखिर उनकी लाडली शादी के बाद पहली बार रहने आ रही थी । पापा बाजार से सब्ज़ी तरकारी ले आये , साहिल भी दीदी के आने की ख़ुशी में सारे काम भाग भाग के कर रहा था । दोपहर को अचानक से मम्मी ने बोला जा छाछ का पैकेट ले आ शीतू को गर्मी बहुत लगती है तो साहिल बोला , मम्मी इतना क्या लाड आ रहा है , दीदी दस दिन यहीं हैं कल पिला लेना छाछ अब बहुत धूप है बाहर मैं नहीं जा रहा तो मेहता जी बोले मैं ही ले आता हूँ।

मेहता जी गर्मी में जाकर छाछ ले आये और फिर से बाकी की तैयारियों में जुट गए , थोड़ी देर में बाहर एक लम्बी गाड़ी आ कर रुकी और शीतू उसमे से मॉडर्न लिबास में निकली और दूसरी तरफ से रोहित निकला, आते ही रोहित ने मम्मी पापा के पैर  छुए और साहिल ने रोहित के और रोहित शीतू को छोड़कर ऑफिस के लिए निकल गया।

Hindi Story on Daughter Life
Hindi Story on Daughter Life

माँ ने जैसे  शीतू को पानी पीने के लिए दिया , शीतू बोली मम्मी इसमें थोड़ी बर्फ डाल दो पानी बिलकुल भी ठंडा नहीं है , बेटे फ्रिज में कुछ दिक्कत हो रही है पानी ठंडा ही नहीं हो रहा -माँ  ने रसोई से ही जवाब दियाIसुनते ही शीतू तपाक से बोली ये अब बूढ़ा  हो गया है कब तक साथ निभाएगा, आजकल तो डबल डोर  फ्रिज का रिवाज़ है , मेरे ससुराल में तो दो हैं , आप भी वही ले लो !! बूढ़े माता पिता ने एक दुसरे की आँखों में देखा जैसे दोनों बेटी के ससुराल में सुखी होने पर खुश भी थे और अपने लाचारी पर मजबूर भी ।

Hindi Story on Daughter Life

रात का खाना खाने के बाद जैसे ही शीतू उठी तो पापा नया KELVINATOR  ररेफ्रीजिरेटर लेकर आ गए और बोले बीटा तू चिंता मत कर तुझे यहाँ तेरे ससुराल जैसा ही ठंडा पानी मिलेगा, तो मिसेज  मेहता ने पति की तरफ देखा और धीरे से बोली 10  दिन की बात थी, वही ठीक हो जाता तो हमारा काम चल जाता।

अभी तो मेहता जी मैडम को समझा भी  थे और अपने काम पर गौरांवित  भी महसूस नहीं कर पाए थे कि शीतू के जवाब ने दोनों को शर्मसार कर दिया जब उसने ये  जवाब दिया कि ” हाँ ठीक है पर आजकल इसका रिवाज़ कहाँ है आजकल तो LG,SAMSUNG का ज़माना है , पर चलो काम चल जाएगा ।” रात को सोते वक़्त जैसे ही बेड  पर लेते लाइट चली गयी तो शीतू बोली ” अरे यार इन्वेर्टर और ए. सी  तो लगवा लो पापा ” मेरे ससुराल में तो पता ही नहीं  चलता कब लाइट गयी और कब आयी।”

अब मिसेज  मेहता से रहा नहीं गया और वो बोलीं बेटा  भगवान करे तुम अपने घर में सुखी रहो पर तुम्हारे पापा ने तुम्हारी शादी पर जितना कर्ज़ा लिया था । उससे हम भी ये साड़ी सुख सुविधाएं ले सकते थे और अब हमें दुसरे बच्चे की भी शादी करनी है तो हम उसकी सुख सुविधाओं के बारे में सोचेंगे ताकि तुम्हारी तरह तुम्हारी भाभी भी हमें बातें न सुनाये ।

दोस्तों कैसी लगी आपको Hindi Story on Daughter Life

आप डिप्रेशन से कैसे बाहर आ सकते हैं सुनें https://www.youtube.com/watch?v=GZ4PyFcbhXE

Written by Geetanjli Dua