in

अबला-अब-ला | Hindi Family Story | Story of Old Women in Hindi

Heart Touching Hindi Story of Old Women

Hindi Family Story
Hindi Family Story

Hindi Family Story दर्शाती है कि किस तरह हम अपने बच्चों पर बुढ़ापे में अपने जीवन यापन के लिए निर्भर होते हैं।

अच्छी खासी जॉब छोड़कर एक अजनबी शहर में आकर रहना उसके लिए चैलेंज हो गया था।

रोहित के तबादले की वजह से श्रुति को बहुत दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा था, अच्छी खासी जॉब छोड़कर एक अजनबी शहर में आकर रहना उसके लिए चैलेंज हो गया था और उसपर यहाँ की लैंग्वेज प्रॉब्लम!! खैर जैसे तैसे एडजस्ट होने की कोशिश कर ही रही थी श्रुति कि उसे पता चला कि वो pregnant है तो उसकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा, बहुत भाग्यशाली मान रही थी वो इस घर को जिसने उसे ये सौगात दी क्यूँकि शादी के पांच साल बाद भी वो माँ नहीं बन पायी थी ।

जब जब वो छत पर टहलने जाती एक औरत उसे दिखती जो बहुत लाचार व अबला थी और उसके घर को रुआंसी नज़रों से देखती रहती थी, उसने रोहित को इस बारे में बताया तो उसने कहा कि चलो watchman से बात करते हैं इस बारे में और अगले दिन फिर वो औरत वहीँ खड़ी थी तो श्रुति जैसे ही रोहित को बताने जाने लगी उसने देखा की watchman उससे बात कर रहा है । रोहित श्रुति के पास आया और बोला कि हमने जिस Mr. Gautam से ये मकान लिया है ये उसी की माँ हैं और उसने इन्हें यहाँ से निकल दिया है और आज इनके पति का श्राद्ध है तो ये बस घर में आकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए पूजा करना चाहती थी और हमारी मंज़ूरी चाहती हैं ।

Emotional Story of Old Women in Hindi
Hindi Family Story

श्रुति ने रोहित को कहा कि वो pregnant है तो ऐसे में ये सब ठीक है या नहीं तो रोहित ने उसे विशवास दिलाया कि कुछ नहीं होगा और वो उनको अन्दर ले आये, उन्हें देखते ही श्रुति को याद आया की उसने स्टोर रूम में उनकी बड़े शाही अंदाज़ में खिचवाई हुई तस्वीर देखी थी और आज ऐसी दशा देखकर उसका मन पिघल गया ।

वो उन्हें उनके कमरे में ले गयी और वहां उन्होंने दिया जलाया और प्रार्थना की और बहुत रोई । श्रुति ने उन्हें चुप करवाया और चाय पिलाई , फिर वो दुसरे कमरे में रोहित के पास गयी और बोली क्या हम इनको अपने घर में रख सकते हैं क्यूँकि प्रेगनेंसी में मुझे भी बहुत अकेलापन महसूस होता है इनको भी “अबला” नहीं रहना पड़ेगा । रोहित ने हामी भर दी और वो भी अपने पति की यादों के साथ उस कमरे में रहने लगीं और उन दोनों को ढेरों आशीर्वाद दिए ।

कैसी लगी आपको Hindi Family Story

जानें खुद से क्या झूठ बोलने की ज़रुरत है हमें https://www.youtube.com/watch?v=uHidtBIAam4

Written by Geetanjli Dua