in

Lunch Box- Hindi Kahani | Heart Touching Hindi Story

Heart touching Story in hindi

Heart touching hindi story
Heart touching hindi story

Heart touching hindi story में आप पढ़ेंगे कि किस तरह एक Lunch Box सबकी भावनाओं से जुड़ा होता है।

कितनी बार हम सोचते हैं कि  हमें नौकरी में किसी के साथ की ज़रुरत नहीं है और हम अकेले ही अपना काम कर सकते हैं लेकिन शायद हम गलत होते हैं !!

रोबिन जब छोटा था तब से ही सब उसको चिढ़ाते थे बोना कहकर क्यूंकि उसकी कद काठी कम थी। रोबिन की पढ़ाई भी छोटे शहर से हुई थी तो उसे अंग्रेजी बोलने में भी थोड़ी दिक्कत होती थी। रोबिन के परिवार में ३ और भाई बहन थे तो उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति कुछ तंग थी।

वह बहुत ही खुशमिजाज़ इंसान था और किसी को भी तुरंत हंसा देने में वो माहिर था। रोबिन जैसे जैसे बड़ा हो रहा था, माता पिता को उसकी शादी की चिंता सताने लगी थी। रोबिन काम के सिलसिले में मुंबई चला गया और वहीं एक दफ्तर में काम करने लगा। लोग उसके कद काठी का खूब मज़ाक उड़ाते थे, लेकिन वो कभी बुरा नहीं मानता था। उसका मानना था कि अगर भगवान् ने मेरे लिए यही रूप पसंद किया है तो मुझे ये स्वीकार है।

उसका ये पॉजिटिव attitude  लोगों को बहुत पसंद आता था और वो उसके दोस्त बन जाते थे। कुछ ही समय में छोटे कद के रोबिन को सब पहचानने लगे थे लेकिन उसके कद काठी की वजह से क्यूंकि लोगों को उसमें एक जोकर की झलक आती थी।रोबिन के माता पिता ने गांव में उसके लिए लड़की पसंद की और उन दोनों की शादी कर दी। सुमन भी कद में छोटी थी तो दोनों का जोड़ खूब सटीक बैठ गया और दोनों एक दूसरे को बहुत खुश रखने लगे। कुछ समय बाद रोबिन ने शहर वापिस जाना था तो वह सुमन को भी अपने साथ ले गया।

उसको अब नयी नौकरी के लिए कोशिश करनी थी क्यूंकि परिवार बढ़ गया था तो रोबिन इंटरव्यू देने लगा। लोग उसे बड़ी अजीब सी नज़रों से देखते थे जैसे उसका कद उसकी काबिलियत तय करेगा। रोबिन का एक पिछली कंपनी का दोस्त मिला तो उसने रोबिन की मदद की और उसकी नयी नौकरी लगवा दी।

Hindi Short Story

अगले दिन जब वो पहली बार नई नौकरी के लिए गया तो वहां किसी ने उससे बात नहीं की, लंच टाइम में भी किसी ने उसे अपने साथ खाने के लिए नहीं पूछा। रोबिन को अब पहली बार थोड़ा बुरा लगा और बुरा इस बात का लगा कि सब उसके लंच बॉक्स को ऐसे घूरते थे जैसे उसने कोई अपराध किया हो घर का खाना लाकर ! रोबिन जब भी घर जाता और सुमन उससे पूछती कि दिन कैसा रहा तो वो बताता कि  लोग किस तरह का बर्ताव करते हैं। सुमन को उसकी बात सुनकर दुःख होता और वो पूछ बैठती कि आपको तो खाना पसंद आता है न मेरे हाथ का ? रोबिन उसकी बात का जवाब देते हुए कहता कि मैंने आजतक इतना स्वादिष्ट खाना नहीं खाया।

सुमन खाना तो अच्छा बनाती ही थी साथ ही साथ बहुत समझदार भी थी तो उसे एक तरकीब सूझी। सुमन ने अगले दिन रोबिन के लंच बॉक्स में ज़्यादा खाना डाल दिया। रोबिन जब जाने लगा तो लंच बॉक्स का वज़न उसे ज़्यादा लगा, उसने सुमन से पूछा तो सुमन बोली आज आप एक काम करना। आज जब आप सब लोग खाना खा रहे हों तो सामने से उन्हें अपना खाना शेयर करने के लिए बोलना।

Heart touching Story Hindi Me

रोबिन को कुछ समझ नहीं आया पर वो हाँ में सर हिला कर चला गया। लंच टाइम हुआ तो जैसे ही रोबिन ने लंच बॉक्स खोला सब उसकी तरफ देखने लगे। रोबिन को सुमन की बात याद आयी और उसने सब को बोला , क्या आप टेस्ट  करना चाहते हो ? रोबिन हैरान रह गया सब आये और उससे हाथ मिलाकर उसके खाने पर ऐसे टूटे जैसे कई दिन के भूखे हों ? खाते खाते सब यही बोल रहे थे कि जब भी आप लंच बॉक्स खोलते हैं हम सोचते हैं कि खुशबु इतनी अच्छी है तो खाना कैसा होगा ?

उसको हंसी आ गयी और सुमन की समझदारी पर गर्व भी हुआ कि वो पहले ही समझ गयी थी कि माजरा क्या है ? मैं ही पागल था जो समझ नहीं पाया कि ये लोग लंच बॉक्स खुलने पर उसकी सुगंध से मोहित होते हैं।

जब सबने खाना खा लिया तो देखा रोबिन के लिए कुछ नहीं बचा तो उन्होंने उसके लिए पिज़्ज़ा आर्डर कर दिया। उन सबने रोबिन को कहा कि आपकी वाइफ खाना बहुत अच्छा बनाती हैं और उन्हें हमारी तरफ से थैंक्स बोलना।

Heart touching Story in Hindi

Heart Touching Hindi Story Short

रोबिन को समझ आ गया था कि उसका पॉजिटिव attitude  ही अच्छा है, जहाँ उसने नेगेटिव  सोचना शुरू किया उसे लोग भी नेगेटिव दिखने लगे।

अगर आप जानना चाहते हैं कि खुद के साथ खुश कैसे रहें तो ये सुनें https://www.youtube.com/watch?v=B3aw1WQxgc8

कैसी लगी आपको Heart touching Hindi Story

Written by Geetanjli Dua