in

भगवान् ने watsapp read कर लिया|emotional story in hindi language

Moral Story in Hindi

Moral Story in Hindi
Emotional Story in Hindi Language

emotional story in hindi language में पढ़ें जीवन की सचाई ।

तुम दूसरों की चिंता करना छोड़ दो अगर किसी को तुम्हारी चिंता नहीं है तो !!

सलोनी ने कहा कि औरों की तरह भगवान् ने भी मेरा watsapp read कर लिया पर शायद उन्हें भी फुर्सत नहीं है । एक दिन सलोनी के पिता सो रहे थे और वो अकेली घर में बैठी थी और चाय का कप हाथ में लिए हुए सोशल मीडिया पर अपना समय बिता रही थी कि ना जाने कब उसकी आँख से आंसू बहने शुरू हो गए और चाय प्याली में ही ठंडी हो गयी और सलोनी चुपचाप वहां से उठकर अपने कमरे में जाकर लेट गयी ।

सलोनी के पिता उठकर आ गए थे ओर ये सब कुछ चुपचाप देख रहे थे, सलोनी के वहां से जाते ही उन्होंने जब सलोनी का मोबाइल देखा तो उसमे किसी ने लिखा हुआ था कि “ एक दिन ये वक़्त ज़रूर बदल जायेगा और हालात सुधर जायेंगे लेकिन तब तक न जाने कौन कौन दिल से उतर जाएगा ।” सलोनी के पिता बहुत दुखी हुए और भगवान् से प्रार्थना करने लगे कि इस बच्ची की हर इच्छा पूरी करना ।

सलोनी एक बहुत बड़ी कंपनी में नौकरी करती थी पर पिछले कुछ महीनों में हुए recession के चलते उसकी नौकरी छूट गयी थी और उसको जानने वाले हर इंसान की आँख में वो कंकर की तरह खटकने लगी थी, पहले जो लोग उसकी मेहनत की तारीफ करते हुए नहीं थकते थे आज वाही लोग दो मिनट बात करने का भी समय नहीं निकाल पाते थे उसके लिए । वो बहुत कोशिश कर रही थी खुद को व्यस्त रखने की पर शायद किस्मत उसका साथ नहीं दे रही थी, वैसे भी कहते हैं न जब कोई पूछता है कि “आप कितना कमाते हैं तो वो शायद ये पूछता है कि आपको कितनी इज्ज़त देनी है’ और बदकिस्मती से सलोनी इस वक़्त कुछ नहीं कमाती थी।

emotional story in hindi language
emotional story in hindi language

पापा चुपके से सलोनी के कमरे में गए और बोले बेटा खुद को दूसरों से कम आंकना बंद करो, जब हम अपने घर की चाबी किसी और के हाथों में नहीं देते तो अपनी खुशियों की क्यूँ दें, भगवान् पर विश्वास रखो उन्होंने कुछ न कुछ ज़रूर सोचा होगा तेरे लिए। भगवान् ने भी watsapp read कर लिया पापा लेकिन वो भी बाकी लोगों की तरह reply नहीं कर रहे, शायद बिजी होंगे !! कहते ही सलोनी फिर से रोने लगी ।

पापा से उसका हाल देखा नहीं गया तो बाहर आकर शितिज(सलोनी का पति जो 1 साल के लिए कनाडा गया है नौकरी की वजह से ) को फ़ोन लगाया और बोले बेटा तुम ही समझाओ उसे बुरा हाल कर लिया है उसने अपना रो रोकर, मैं भी कुछ दिन में वापिस चला जाऊंगा तो तुम हैंडल करो उसे नहीं तो तबियत खराब हो जाएगी। शितिज ने शाम को सलोनी को फ़ोन किया और बोला मैंने तुम्हारी एक साईट बनवा दी है जिसपर तुम अलग अलग लोगों को जो बेरोजगार हैं जोड़ो और उन्हें एक प्लेटफार्म दो अपने मन की बात कहने का, धीरे धीरे ये ट्रेंडिंग हो जाएगा, और हाँ सलोनी तुम दूसरों की चिंता करना छोड़ दो अगर किसी को तुम्हारी चिंता नहीं है तो, तुम action में विश्वास रखती हो तो वही करो perfection अपने आप आ जायेगा, now smile !!

सलोनी मुस्कुरा दी और लग गयी फिर से अपने action में बिना किसी बात की परवाह किये और पापा ये सब देख कर निश्चिन्त हो गए।

दोस्तों कैसी लगी आपको emotional story in hindi language

सफल कैसे बनें सुनें https://www.youtube.com/watch?v=LocrbBu4xQ4

Written by Geetanjli Dua