in

मत झुकना खालीपन आ गया है | Heart touching Story of Women

Emotional Hindi Story of Women

Emotional Hindi Story of Women
Emotional Hindi Story of Women

वो जो हमेशा माँ बाउजी कहते थे कि “ झुक के रहना हमेशा “ उसकी वजह से खालीपन , वो जो पति के आगे झुकना , सास ससुर के आगे झुकना , बच्चों की जिद के आगे झुकना , समाज के आगे झुकना , आखिर किस झुकने की बात कर रहे हैं I

साक्षी जब डॉक्टर के पास गयी तो उसे विश्वास ही नहीं हुआ अपने कानों पर और सोचने लगी ये किस तरह की पाबंदी लगा दी मुझपर !! साक्षी डॉक्टर के केबिन में शरद के साथ रिपोर्ट्स आने का इंतज़ार कर रही थी और शरद उसे अपनी और लापरवाही बरतने के लिए ताने मार रहा था I साक्षी के दिमाग में बस एक ही चीज़ चल रही थी कि कब यहाँ से निकलें क्यूँकि नमन की बस आने का टाइम हो रहा था, फिर उसे tution के लिए रेडी करना था, खाना खिलाना था और तभी साक्षी का ध्यान भंग हुआ जब डॉक्टर ने कहा कि रिपोर्ट्स नार्मल नहीं हैं I

साक्षी और शरद ने पूछा तो डॉक्टर ने बताया कि साक्षी की “रीढ़ की हड्डी में एक गैप आ गया है जिसकी वजह से अब से उसे झुकना नहीं है क्यूँकि कुछ खालीपन आ गया है I” ये सुनते ही साक्षी सोच में पड़ गयी किस खालीपन की बात कर रहे हैं वो जो सबके टिफ़िन बनाने के लिए बार बार झुकने से आता है , वो जो हमेशा माँ बाउजी कहते थे कि “ झुक के रहना हमेशा “ उसकी वजह से खालीपन , वो जो पति के आगे झुकना , सास ससुर के आगे झुकना , बच्चों की जिद के आगे झुकना , समाज के आगे झुकना , आखिर किस झुकने की बात कर रहे हैं डॉक्टर साब ?

Emotional Hindi Story of Women

आज साक्षी को समझ आ गया था और वो जान गयी थी कि हाँ गैप तो आ गया है , खालीपन तो आ गया है और अब उसे समझ आ रहा था कि उसे डॉक्टर का ये मशवरा मानना है कि” झुकना नहीं है , खालीपन आ गया है “I वो अपने आप ही बढ़ बढ़ाती हुई क्लिनिक से बाहर चली गयी , शरद ने उससे रोककर पूछा तो वो बोली शायद तुम ठीक कहते थे शरद अपनी अनदेखी और सिर्फ दूसरों की परवाह करने की वजह से ये गैप और खालीपन आ गया है पर अब और नहीं I शरद मन ही मन सब समझ चुका था , कुछ बोल नहीं रहा था लेकिन खुश था साक्षी के इस बदलाव से इस फैसले से !!

Written by Geetanjli Dua