in

बाबा देहलीज़ पार करा दो ना| Emotional Story of Father and Daughter in Hindi

family story in hindi

Emotional Story of Father and Daughter in Hindi
Emotional Story of Father and Daughter in Hindi

दोस्तों कैसी लगी आपको Emotional Story of Father and Daughter in Hindi

जीवन में बहुत सारे ऐसे पड़ाव आते हैं जब हम सोचते हैं कि बस ये सिचुएशन क्रॉस हो जाए फिर हम सब कुछ कर लेंगे । यकीन मानिए हर किसी की ज़िन्दगी में एक ऐसा मौका आता है जब हम यह सोचते हैं कि पहले मेरी लाइफ कितनी सिंपल थी पर आज मेरे सामने एक से बढकर एक चुनोती आ खड़ी होती है । जब भी हम किसी इमोशनल सिचुएशन में फस जाते हैं तो मन में कुछ तस्वीरें घूमती हैं जैसे माँ की । जो लोग अपनी माँ के ज्यादा करीब होते हैं उन्हें सब से पहले अपनी माँ की याद आती है ।

वो सोचते हैं की माँ काश तुम यहाँ होती तो मुझे इस हाल में देखकर अपने सीने से लगा लेती और आमिर खान की तरह कहती “all is well” और बस सब ठीक हो जाता। कुछ लोगों की ज़िन्दगी में दोस्तों की एक ख़ास जगह होती है,  उन लोगों को अक्सर ये कहते सुना जाता है कि अमित होता तो कहता” दर्द से हम आँखें चार कर लेंगे,हम भी इम्तेहान दे देंगे, तेरी दोस्ती की खातिर ऐ दोस्त हम, दुश्मनों से भी प्यार कर लेंगे”, जी हाँ- बिलकुल फना के आमिर खान की तरह।

और कुछ लोगों के जीवन में ख़ास होते हैं पापा, उनके जीवन में हर पल पापा की ज़रुरत होती है, बेटों के लिए पिता की एक अलग जगह होती है, बचपन में जहाँ वो पिता के कंधे पर चदकर खेलते हैं वहीँ एक वक़्त ऐसा भी आता है जब वो टीनएज में कदम रखते हैं और पापा से डर की वजह से कुछ दूर हो जाते हैं, और माँ से सिफारिशें लगाते हैं पिताजी से कहकर अपनी बात मनवाने के लिए ।  एक समय ऐसा आता है जब वो पिता बनते हैं और उन्हें अपने पिता की कीमत समझ आती है।  परिवार की ज़िमेदारियां निभाते हुए उन्हें समझ आता है कि पिता एक कडवे नीम के पेड़ के सामान होता है जो भले ही कड़वा हो पर छाया हमेशा ठंडी ही देता है ।

हमारे जीवन में हर कोई एक अलग किरदार निभाता है पर एक बेटी के लिए पिता की जो जगह होती है वो शायद कोई नहीं समझ सकता। बेटी और बाप का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है, जहाँ बेटी को शादी से पहले हर छोटे काम में पापा की ज़रुरत होती है वहीँ शादी के बाद ये जरूरत तकदीर के लिखे फैसले के कहीं दब कर रह जाती है ।  जब एक पिता बेटी की विदाई करता है तो वह बहुत कोशिश करता है अपने आंसूं रोकने की, सिर्फ इसलिए कि उसकी बेटी को यह शिक्षा मिले कि जिस तरह वह अपने कलेजे का टुकड़ा किसी अजनबी के हाथों में सोंप रहे है और फिर भी मज़बूत हैं , उसी तरह उनकी बेटी को भी आने वाली हर मुसीबत का इसी तरह डट कर सामना करना है ।

रिया जब शादी के बाद अपने घर रहने गयी तो देखा की उसके गार्डन्स में कुछ नए नए पोधे लगे थे पर वह आम का पेड़ आज भी वहीँ था। अगली बार जब वह रहने गयी तो देखा पापा गार्डन में नए पोधों को इधर से उधर करने में लगे थे। रिया को याद था कि किस तरह बचपन में पापा और रिया मिलकर इस गार्डन की देखभाल करते थे और आज उसके पापा अकेले ही लगे हुए थेI  वो पापा के पास गयी और मदद करने लगी, तभी उसने पापा से सवाल किया कि आप इतना परेशान हो रहे हैं नए पोधों की सेटिंग में, ये सबसे पुराने पोधे को हटा दो न यहाँ से, या तो कहीं और लगा दो या किसी को दे दो।

Emotional Story of Father and Daughter in Hindi
Emotional Story of Father and Daughter in Hindi

पापा रिया की बात सुनकर हैरानी से उसे देखने लगे और बोले कि बेटा तुम ऐसे कैसे कह सकती हो, मैंने इस पोधे को इतने सालों तक सींचा है और आज इसे किसी और के हवाले कर दूं ? पापा की बात सुनकर रिया की आँखें नाम हो गयी और वो बोली उसी तरह पापा जैसे आपने बचपन से सींचे इस पोधे को बिना किसी ख्याल के एक अजनबी को इस आँगन से उखाड़ कर अपने आँगन की शोभा बनाने के लिए दे दिया।

रिया के इस मासूमियत भरे सवाल पर पापा की भी आँखें नाम हो गयीं और उन्होंने कहा कि यह कुदरत का नियम है जिसे हर किसी को निभाना पड़ता है पर उन्हें अपने इस पोधे पर हमेशा नाज़ रहेगा जो एक अजनबी महोल में भी अपनी खुशबू बिखेर कर सबको अपने करीब ले आएगा।  पापा की बात सुनकर दोनों फूट फूटकर रो पड़े और एक दुसरे के लग गए।

एक बेटी को शादी के बाद जब अकेले परिवार की जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं तो उसे हर छोटी सिचुएशन में पापा याद आते हैं, जैसे घर का नल खराब हो गया, पापा क्या करूँ?, मेरे A.C के ऊपर कबूतर ने घोंसले में बच्चे दिए हैं, क्या करूँ ? सोनू को साइकिल सिखानी है , क्या करूँ ?

और पापा हर मुश्किल का समाधान लिए खड़े नज़र आते हैं, उन हर सिचुएशन में बेटी कहती है- टुकड़ा हूँ तेरे दिल का , बाबा देहलीज़ पार करा दो न…

दोस्तों कैसी लगी आपको Emotional Story of Father and Daughter in Hindi

सुनें बच्चों को कैसे सिखाएं गुस्से पर काबू करना https://www.youtube.com/watch?v=umuFq1YM1TQ

Written by Geetanjli Dua