in

मायके से आया संदूक |Emotional Women Story in Hindi

Emotional Hindi Story

Emotional Women Story in Hindi
Emotional Women Story in Hindi

Emotional Women Story in Hindi में पढ़ें एक बेटी के शादी के बाद के सफर में।

खुश रहने का एक ही मन्त्र है “ ॐ इग्नोराए नमः “ और वो गुनगुनाती हुई अपने कमरे में चली गयी ।

ऋतू माँ बाप की इकलौती बेटी थी और उसका बड़ा भाई शादी शुदा था और छोटा भाई अभी कुंवारा था ।ऋतू की शादी हुई तो सबने प्यार से जो बन पड़ता था किया और दिया भी , छोटे से कार्तिक ने बुआ को सुन्दर सा टेडी बेयर दिया, छोटे भाई ने अपनी सैलरी में से उनके लिए अच्छा सा हनीमून पैकेज बुक किया, भाभी ने अपनी पसंद का सामान ऋतू को दे दिया और इस सब प्यार की और गिफ्ट्स की कोई तुलना नहीं की जा सकती थी ।

ऋतू विदा होकर अपने ससुराल पहुंची तो वहां पर भी सबने उसका स्वागत बहुत अच्छे से किया।

कुछ दिनों बाद ऋतू की सास और उनकी बहन बैठे हुए आँगन में बातें कर रहे थे और ऋतू अपने जेठ जी के बेटे आर्यन के लिए हॉर्लिक्स वाला दूध बनाने रसोई में आई हुई थी तो उसने सुना, मासी जी मम्मी को कह रही थी कि वैसे तो ऋतू के परिवार वाले ठीक हैं पर देने लेने में कोई अकाल नहीं है उन्हें, बेटी इतने दिनों बाद पहली बार मायके रहने गयी और ऐसे ही एक संदूक के साथ विदा कर दिया । ऋतू दूध बनाते हुए सोच रही थी कि हर घर में “होर्लिक्स से ज्यादा pollitics चलती है “

वो सोच रही थी कि कैसे बताऊँ इन लोगों को कि एक बेटी अपने घर पैसे बटोरने नहीं जाती बल्कि वो प्यार बटोरने के लिए जाती है जो उससे कहीं छूट गया है , कैसे बताऊँ उस भाभी से वो लाड बटोरने जाती है जो अपनी पसंद को परे रखकर वो करती है अपनी नन्द से जो कुछ दिनों के लिए आई है , कैसे बताऊँ वो बुआ बुआ की आवाज़ कितनी प्यारी और मासूम लगती है जो उसे अपना बचपन याद दिलाती है , वो भाई का दुलार जो चाहकर भी अपनी बहन को अपने पास नहीं रख सकता उसकी हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करता है , वो माँ बाप का दुलार जिन्होंने अपने शरीर के एक हिस्से को अनजान लोगों के हाथों में सौंप दिया और जीवन भर खुश रहने का आशीर्वाद दे दिया ।

सोचते सोचते कब दूध गर्म हो गया ऋतू को पता ही नहीं चला , आर्यन आया और बोली अरे चाची इतना गर्म क्यूँ कर दिया दूध तो ऋतू बोली कुछ नहीं हीरो बस कुछ सोचने लग गयी थी इसलिए हो गया । इतने में आर्यन ने बोला – चाची इग्नोर,इग्नोर !! इतनी सी बात आर्यन के मुह से सुनकर ऋतू को समझ आ गया कि खुश रहने का एक ही मन्त्र है “ ॐ इग्नोराए नमः “ और वो गुनगुनाती हुई अपने कमरे में चली गयी।  

दोस्तों कैसी लगी आपको Emotional Women Story in Hindi

OCD क्या है सुनें https://www.youtube.com/watch?v=p0MpjxPK5V0

Written by Geetanjli Dua