in

आजकल मनाने का रिवाज़ ख़त्म हो गया | Emotional Hindi Story

Emotional Story in Hindi Language

Emotional Story in Hindi Language
Emotional Story in Hindi Language

कहते हैं दुनियावालों से किसी की ख़ुशी देखी नहीं जाती तो बस यही हुआ और उनकी दोस्ती को किसी की नज़र लग गयी I

रूही,शिल्पा और नताशा तीनो स्कूल में बहुत अच्छी दोस्त थीं और तीनों में बहुत ज़बरदस्त पटती थी I जो एक बार किसी ने बोल दिया तो बाकी दो को वो करना पड़ता था, अगर वो कह दे कि अट्टी बट्टी 100 साल की कट्टी, बस यही मन्त्र था जिसके आगे किसी की नहीं चलती थी I

कहते हैं दुनियावालों से किसी की ख़ुशी देखी नहीं जाती तो बस यही हुआ और उनकी दोस्ती को किसी की नज़र लग गयी और स्कूल की फेयरवेल वाले दिन उनकी लड़ाई हो गयी और उसके बाद वो आपस में कभी नहीं मिली I कुछ टाइम बाद रूही की शादी हो गयी और वो विदेश चली गयी, शिल्पा बहुत अच्छा लिखती थी तो उसने पत्रिकाओं के लिए लिखना शुरू कर दिया और नताशा जो बहुत ही चुलबुली थी वो एक कॉर्पोरेट में जॉब करने लगी I

तीनों अपने आगे की ज़िन्दगी में इतनी व्यस्त हो गयीं की कभी पलट कर कॉल नहीं किया I सब एक दुसरे को सोशल प्लेटफार्म के चलते जानते तो थे पर आपस में कभी मिलने या बात करने की कोशिश नहीं की क्यूँकि “आजकल मनाने का रिवाज़ ख़त्म हो गया है “I शिल्पा ने एक दिन सोचा कि हम कितना खिलखिलाते थे जब आपस में मिलकर रहते थे तो शिल्पा ने कुछ लाइन्स अपने दोस्तों के नाम लिखीं और उसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं उन्हें टैग करके – दोस्त अब थकने लगे हैं , किसी का पेट निकल आया है , किसी के बाल पकने लगे हैं ;

सब पर भारी ज़िम्मेदारी है , सबको छोटी मोटी कोई बीमारी है , दिनभर जो भागते दौड़ते थे वो अब चलते चलते रुकने लगे हैं ; पर ये हकीक़त है , सब दोस्त थकने लगे हैं I

किसी को लोन की फ़िक्र है, कहीं हेल्थ टेस्ट का ज़िक्र फुर्सत की सब को कमी है, आँखों में अजीब सी नमी है ; आज मैंने प्यार की आंच पर चाय चड़ाई है, आ जाओ और घूँट घूँट पीना , सुनो इतना मुश्किल भी नहीं है  जीना!!

Emotional Hindi Story
Emotional Hindi Story

जैसे ही ये लाइन्स सबने पड़ी सब रोने लगे और रूही जो इंडिया आई हुई थी उसने शिल्पा को कॉल किया और रोने लगी, शिल्पा ने नताशा को भी कांफ्रेंस पर ले लिया और तीनों पहले बहुत रोयीं और फिर बहुत हसीं भी, तीनों ने उसी वीकेंड शिल्पा के घर मिलने का प्लान बनाया और तीनो अपने बच्चों के साथ एक दुसरे से मिलीं लेकिन वहीँ उन्हें पता चला कि शिल्पा को कैंसर है और वो कुछ ही दिनों की मेहमान है I रूही और नताशा ने उसे रोते हुए गले लगा लिया और कभी भी न बिछड़ने का वादा किया I 

दोस्तों कैसी लगी आपको Emotional Hindi Story

जानें बच्चों की परवरिश https://www.youtube.com/watch?v=cnxrLS1Y1FI

Written by Geetanjli Dua