in

पत्थर और इंसान- Beautiful Hindi Bedtime Story

Hindi Ki Moral Kahani

Hindi Moral Story for Kids
Hindi Moral Story for Kids

Beautiful Hindi Bedtime Story

तुम्हारी भी एक सही कीमत है जो वक़्त आने पर पता चलेगी , जो जितना समझ पाया उसने उतनी कीमत लगायी , इसलिए निराश मत हो।

एक बार एक इंसान बहुत परेशान सा मंदिर में बैठा होता है और उसकी नौकरी भी छूट गयी होती है तो वो भगवन से अपने साथ होने वाले किस्मत के खेल की शिकायत कर रहा होता है कि तभी वहां पर भगवन प्रकट होते हैं और कहते हैं कि बेटा तू इतना परेशान क्यूँ है तो वो कहता है कि मुझे जीने का कोई हक नहीं है अगर मैं ज़िन्दगी में कुछ कर के ही नहीं दिखा सकता तो मेरे जीने का क्या फायदा ?

ये सुनकर भगवान् कहते हैं कि एक काम करो ये लाल पत्थर लो और इसकी कीमत पता करके आओ पर ये किसी को बेचना मत और किसी को बताना भी मत कि ये मैंने तुम्हे दिया है । राजू पत्थर लेकर जाता है तो रास्ते में उसे कपड़े की दूकान दिखती है तो वो उसपर जाता है और व्यापारी से कहता है भैया ये पत्थर कितने का होगा ?

वो आदमी बोला तुम्हे इसके बदले क्या चाहिए ? तुम एक काम करो 4 सफारी सूट ले लो और ये पत्थर मुझे दे दो क्यूँकि कहीं न कहीं व्यापारी को उसकी कीमत समझ आ रही थी, राजू उसे वह नहीं देता और आगे चला जाता है वहां उसे एक चावल की दूकान दिखती है।

beautiful-hindi-bedtime-story
Beautiful Hindi Bedtime Story

राजू दुकानदार को पत्थर दिखा कर पूछता है मुझे इसके बदले में क्या मिलेगा तो वो कहता है एक बोरी चावल ले जाओ पर राजू वहां से भी चला जाता है और अंत में एक हीरे के व्यापारी के पास पहुँचता है तो वो उसे पत्थर देने पर 70 लाख रुपये देने की बात कहता तो राजू मन कर देता है।

वो व्यापारी उसे वहां से भगा देता है कि अगर सौदा नहीं करना तो जाओ समय मत खराब करो, वहां से राजू सीधा भगवान् के पास पहुँचता है और सारी बात बताता है तो वो कहते हैं कि तुम्हारी भी एक सही कीमत है जो वक़्त आने पर पता चलेगी , जो जितना समझ पाया उसने उतनी कीमत लगायी , इसलिए निराश मत हो ।

दोस्तों कैसी लगी ये Beautiful Hindi Bedtime Story आपको?

ये भी सुनें https://www.youtube.com/watch?v=lNROaieU5as

Written by Geetanjli Dua