in

राजू बना भगवान् । हिंदी कहानी । Kids Bedtime Moral Story

Kids Bedtime Moral Story
Kids Bedtime Moral Story

तुम एक दिन के लिए इंसान बनकर तो देखो तुम्हे पता चलेगा कि कितना मुश्किल है इस दुनिया में रहना !- Kids Bedtime Moral Story

Kids  Bedtime Moral Story
Kids Bedtime Moral Story

भगवान् पर विश्वास रखो !! Kids Bedtime Moral Story

एक दिन राजू बहुत थका हुआ मंदिर में आकर बैठा और बोला क्या तुम्हे पता है कि इंसान बनना कितना मुश्किल है , तुम्हारा क्या बस यहाँ आराम से रहते हो कोई चिंता नहीं है I भगवान् प्रकट हुए और बोले ऐसा नहीं है हर किसी का अलग तरीका है अलग हालात हैं और अगर तुम्हे ऐसा लगता है तो मेरी जगह आकर देखो तुम्हे पता चलेगा I

राजू ने कहा ठीक है तुम एक दिन के लिए इंसान बनकर तो देखो तुम्हे पता चलेगा कि कितना मुश्किल है इस दुनिया में रहना ! दोनों तैयार हो गए और भगवन ने एक शर्त रखी कि तुम्हे एक दिन के लिए पत्थर का बनना होगा जो कुछ भी नहीं कर सकता और राजू मान गया I

भगवन चले गए और वहां एक अमीर आदमी आया जिसके बारे में राजू जानता था कि वो लोगों से बेईमानी करके अमीर हुआ था पर राजू कुछ नहीं बोल पाया क्यूँकि शर्त के आगे मजबूर था, उस आदमी की पत्नी का हार वहां गिर गया और थोड़ी देर में वहां एक गरीब औरत आई जिसके बच्चे दो दिन से भूखे थे तो वो उस हार को देखकर बोली कि मुझे लगता है तुमने मेरी सुन ली भगवान् अब मेरे बच्चे भूखे नहीं रहेंगे I

Kids Bedtime Moral Story

वो वहां से चली गयी और तभी वहां वो व्यापारी आया जिसने उस औरत को उस हार के बदले पैसे दिए थे, जैसे ही वो मुड़ने लगा वहां वो अमीर आदमी पुलिस लेकर पहुँच गया और तलाशी करने पर वो हार उसके पास मिला तो पुलिस उसको पकड़ के ले गयी I

Kids  Bedtime Moral Story
Kids Bedtime Moral Story

शुकराना अदा करो !! Kids Bedtime Moral Story

राजू सब कुछ जानते हुए भी कुछ नहीं कर पाया, अब भगवान् दिनभर मेहनत करके पैसे कमाकर लाये थे और लड्डू खा रहे थे और राजू से पूरे दिन का हाल पूछा तो उसने हाथ जोड़े और बोला मुझे माफ़ कर दो भगवान्, आप जैसे इस दुनिया को संभालते हो मैं वैसे नहीं संभाल सकता I

भगवान् हँसे और बोले क्या मैं अब अपनी पदवी संभाल सकता हूँ तो राजू ने हाँ भरी और वहां से चला गया I

Kids Bedtime Moral Story

Written by Geetanjli Dua